Advertisement

कैसे मिलता है अपराध पीड़ितों को सरकार से मुआवजा, जानिए क्या है नियम

कानूनी के अनुसार कोई व्यक्ति जो हिंसा से जुड़े किसी भी अपराध का शिकार हुआ है, तो वह पुनर्वास के लिए मुआवजे या सरकारी आर्थिक सहायता का हकदार है. देश के नागरिको को यह सभी अधिकार सीआरपीसी (CRPC) की धारा 357-ए, अब नए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS 2023) की धारा 395 में प्रदान की गई है.

सांकेतिक चित्र

Written by Satyam Kumar |Published : October 31, 2024 11:42 AM IST

हमारे देश के कानूनी प्रावधानों के अनुसार कोई भी व्यक्ति जो हिंसा से जुड़े किसी भी अपराध का शिकार हुआ है, वह पुनर्वास के लिए मुआवजे या सरकारी आर्थिक सहायता का हकदार है. देश के नागरिकों को यह सभी अधिकार सीआरपीसी (CRPC) की धारा 357-ए में प्रदान किए गए है.

ये अलग बात है कि देश में अपराध के शिकार पीड़ितों के लिए मुआवजे का प्रावधान तय करने में कई दशक बीत गए. पीड़ितों के लिए ये मुआवजा वर्ष 2015 में पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत लागू किया गया है. इस योजना के जरिए दुष्कर्म, एसिड हमलों, मानव तस्करी के पीड़ितों से लेकर सीमा पार गोलीबारी में मारे गए या घायल महिलाओं को मुआवजे के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करना है.

सुप्रीम कोर्ट की अहम भूमिका

देश की सर्वोच्च अदालत ने पीड़ितों के मुआवजे को लेकर अंकुश शिवाजी गायकवाड़ बनाम स्टेट ऑफ़ महाराष्ट्र में विशेष व्यवस्था की है. सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले में कहा था कि CrPC की धारा 357 प्रत्येक आपराधिक मामले में मुआवजे तय करने के लिए अदालत को अधिकार देते है.

Also Read

More News

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अदालतों को अनिवार्य रूप से यह खुलासा करना होगा कि उसने प्रत्येक आपराधिक मामले में मुआवजे का खुलासा किया है.

इसी फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने जिला अदालतों (Trial Court) के लिए अंतरिम मुआवजा देने पर विचार करना और पीड़ितों को मुआवजे देने की सिफारिश नहीं करने के कारण बताना अनिवार्य कर दिया है.

इसी तरह से हरि किशन बनाम सुखबीर सिंह केस के फैसले में भी सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि मुआवजा देना अपराध का उचित जवाब देने के साथ-साथ पीड़ितों के पुनर्वास का एक बेहतर उपाय है. इसलिए यह आवश्यक है कि इस योजना का लाभ, उन लोगों तक पहुंचे जिनको सहायता की सख्त जरूरत है.

कैसे करे आवेदन?

  • किसी अपराध में अगर आप पीड़ित है जैसे किसी निकट रिश्तेदार की हत्या, दुष्कर्म या अन्य अपराध होने से आप प्रभावित हुए है और आपको सहायता की जरूरत है तो आप उसी अदालत से इस योजना के तहत मुआवजे के लिए आवेदन कर सकते है जिस अदालत में आपके निकट रिश्तेदार की हत्या या अपराध का मुकदमा चल रहा हो.
  • आवेदन के लिए पीड़ित को अपनी तरफ से एक प्रार्थना ट्रायल कोर्ट के जज के समक्ष पेश करना होगा यह लिखित और मौखिक दोनों ही तरह से हो सकता है.
  • कई आपराधिक मामलों में पीड़ित अदालत तक जाने में भी सक्षम नहीं होते, ऐसी स्थिति में  जिस पुलिस थाने में अपराध का मुकदमा दर्ज कराया गया हो, उस थाने के पुलिस अधिकारी अथवा मुकदमें के जांच अधिकारी के जरिए भी अदालत के समक्ष मुआवजे की सिफारिश के लिए बताया जा सकता है या विधिक सेवा प्राधिकरण में सूचना पहुंचाई जा सकती है.
  • पीड़ित स्वयं भी विधिक सेवा के संस्थान जैसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के स्थानीय कार्यालय में प्रार्थना पत्र के साथ आवेदन कर सकता है.
  • आवेदन करने के लिए किसी विशेष प्रारूप में प्रार्थना पत्र होना आवश्यक नहीं बल्कि अपराध से जुड़ी जानकारी और पीड़ित की आर्थिक स्थिति की जानकारी आवश्यक होती है.

कब तक मिलता है मुआवजा?

आवेदन करने के बाद जिला या राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण स्वयं ही अपने स्तर पर मामले की जांच और सत्यापन करते है और फिर मुआवजे की राशि भी निर्धारित करता है. मुआवजा राशि के निर्धारण के 2 महीने के भीतर पीड़ितों यह मुआवजा प्राप्त हो जाता है.

कई बार गरीब और जरूरत लोगों के साथ हुए गंभीर आपराधिक मामलों में प्राधिकरण घटना के 24 से 48 घंटों में भी ये मुआवजा जारी कर देता है.

छोटी बच्चियों से दुष्कर्म के मामलो में देशभर में प्राधिकरण ऐसे कई उदाहरण पेश कर चुका है जब उसने पीड़ित बालिका की मदद के लिए 24 घंटे में ही मुआवजा प्रदान किया है.

क्या है मुआवजे के नियम/शर्ते

अपराध से पीड़ित व्यक्तियों को इस योजना के तहत मुआवजा या सहायता प्राप्त करने के लिए कुछ नियम भी तय किए गए है. अपराध से पीड़ित व्यक्ति या उस पर आश्रित परिजनों को इन नियमों की पालना करना जरूरी होता है

  • इस योजना के तहत पीड़ित को तभी लाभ मिल सकता है जब उन्हे केन्द्र या राज्य सरकार की दूसरी किसी योजना के तहत मुआवजा या लाभ नहीं मिला हो.
  • पीड़ित एक ही चोट या नुकसान के लिए इस योजना के साथ साथ दूसरे सरकारी संस्था से कोई सहायता नहीं ले रहा हो.
  • पीड़ित या उसके आश्रित की वित्तीय स्थिति कमजोर हो और उनके लिए अपराध से हुए नुकसान की भरपाई करना मुश्किल हो.
  •  पीड़ित के उपचार में बहुत ज्यादा खर्च होने की संभावना हो या खर्च हुआ है और आय से ज़्यादा के खर्च की आवश्यकता हो.
  • ऐसे मामलों में जहां अपराध करने के बाद अपराधी लापता हो जाता है लेकिन उस अपराध की वजह से पीड़ित हुए व्यक्ति की पहचान की जा सकती है, ऐसी स्थिति में पीड़ित या उसके आश्रित भी मुआवजे के हकदार है.

कितना मुआवजा मिलेगा?

पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत अलग अलग अपराध से पीड़ित व्यक्ति के लिए अलग अलग मुआवजा तय किया  गया है. यहां तक की देश के राज्यों में भी अलग अलग प्रावधान किए गए है. कई राज्य केन्द्र सरकार से भी अधिक मुआवजा प्रदान कर रहे है. केन्द्र सरकार द्वारा इस योजना के तहत तय किए गए मुआवजे के अनुसार न्यूनतम मुआवजे की राशि इस प्रकार है.

किसी अपराध के मामले पीड़िता की आयु 14 वर्ष से कम होने की स्थिति में मुआवजे की राशि डेढ़ गुणा अधिक दिए जाने का प्रावधान है. इसके साथ अदालतो की सिफारिश राज्य सरकार मुआवजा अपने अनुसार बढ़ा भी सकती है.

— एसिड अटैक से पीड़ित होने पर तीन लाख रुपये

— दुष्कर्म से पीड़ित होने पर तीन लाख रुपये

—नाबालिक से यौन शोषण के मामले में दो लाख रुपये

— मानव तस्करी से बचने के बाद पुनर्वास पर 2 लाख

— यौन हमला दुष्कर्म के अलावा 50 हजार रुपये

— स्थायी विकलांग होने की स्थिति में 2 लाख रुपये

— आंशिक विकलांगता की स्थिति में 1 लाख रुपये

— पीड़ित की मृत्यु होने की स्थिति में 2 लाख रुपये

— भ्रूण की हानि होने पर 1.5 लाख रुपये