Cyber Crime की शिकायत कैसे करें? कार्रवाई से लेकर राहत पाने तक, पते की पूरी प्रक्रिया यहां जानें
साइबर क्राइम की घटनाएं भी बढ़ रही है. डिजिटल स्पेश, सोशल मीडिया की मदद से अपराध को अंजाम भी दिए जा रहे है. सरकार इसे रोकने को तत्पर है. आइये आज हम आपको बताते हैं कि साइबर क्राइम की शिकायत आप कहां दर्ज करा सकते हैं...
Written by Satyam Kumar|Published : July 29, 2024 7:51 PM IST
How To File Cyber Crime Complaint: आज की दुनिया अपने हाथ का अभिन्न हिस्सा बन गई है, जीवन यापन के हर क्षेत्र में इसकी समानरूप से भागीदारी बढ़ी है. उपयोग बढ़ने के साथ-साथ समस्या भी बढ़ी है. साइबर क्राइम की घटनाएं भी बढ़ रही है. डिजिटल स्पेश, सोशल मीडिया की मदद से अपराध को अंजाम भी दिए जा रहे है. सरकार इसे रोकने को तत्पर है. आइये आज हम आपको बताते हैं कि साइबर क्राइम की शिकायत आप कहां दर्ज करा सकते हैं...
साइबर क्राइम किसे कहते हैं?
सबसे पहले, आइये जानते हैं कि साइबर क्राइम क्या होता है. साइबर अपराध ऐसे अपराध होते हैं जो कंप्यूटर, इंटरनेट या मोबाइल टेक्नोलॉजी का उपयोग करके व्यक्तियों या संस्थानों के प्रति किए जाते हैं. साइबर अपराधी सोशल नेटवर्किंग साइटों, ईमेल, चैट व नकली सॉफ्टवेयर, वेबसाइट के जरिए लोगों का अपना शिकार बनाते हैं.
साइबर क्राइम की शिकायत कैसे करें?
सबसे पहले अपने वेब ब्राउजर (Google Chrome, Opera Mini) पर क्लिक करें,
वहां पर रिपोर्ट अन्य साइबर अपराध (Other Cyber Crime) पर क्लिक करें,
यदि आप ऑनलाइन साइबर अपराध जैसे ऑनलाइन और सोशल मीडिया से संबंधित अपराध, ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी, हैकिंग, क्रिप्टोकरेंसी अपराध, ऑनलाइन नौकरी धोखाधड़ी, ऑनलाइन वैवाहिक धोखाधड़ी और अन्य साइबर अपराधों की रिपोर्ट करना चाहते हैं, तो संबंधित ऑप्शन पर क्लिक करें.
साइबर अपराध की शिकायत दर्ज करने के निम्नलिखित स्टेप हैं;
फाइल ए कंप्लेंट (File A Complaint) पर क्लिक करें,
नीचे I Accept का डॉयलॉग बॉक्स को सिलेक्ट करें,
फिर से Report Other Crime के ऑप्शन पर क्लिक करें.
कम्पलेंट दर्ज करने के लिए आपको लॉग इन (Log In) करना होगा.
Log In करने का तरीका सिंपल हैं;
“यूजर्स ” में अपना नाम भरें(अनिवार्य)
मोबाइल नंबर लिखें(अनिवार्य)
Get OTP पर क्लिक करें
OTP (मोबाइल नंबर पर आएगा) भरें (अनिवार्य)
2+2 = जैसा ऑप्शन दिखेगा, उसे निर्देशानुसार भरें सबमिट बटन पर क्लिक करें
कंप्लेंट की कैटोगरी और सब-कैटोगरी को सेलेक्ट करना पड़ेगा
'शिकायत की श्रेणी' का चयन करें (ड्रॉप-डाउन में निम्नलिखित आठ ऑप्शन हैं):
ऑनलाइन और सोशल मीडिया से संबंधित अपराध
ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी
रैनसमवेयर
हैकिंग
क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित अपराध
ऑनलाइन तस्करी
ऑनलाइन जुआ
कोई अन्य साइबर अपराध
कैटोगरी और सब कैटोगरी भरने के बाद आपको घटना से संबंधित जानकारी देनी पड़ेगी जिसमें;
डेट एंड टाइम
रिजन फॉर डिलेइंग इन रिपोर्टिंग
घटना होने की जगह, (URL Of Website)
उसके बाद E Mail भरें
उपलोड एविडेंस (मैक्सिमम 5MB)
सेव करें और Next Proceed करें
उसके बाद आपसे Suspect के बारे में जानकारी मांगी जाएगी.
संदिग्ध के बारे में, आपसे किसी शक होने वाले आदमी के बारे में पूछा जाएगा, अगर उसकी कोई फोटो हो तो वो भी अपलोड कर सकते हैं. वहीं आप संदिग्ध व्यक्ति के बारे में किसी जानकारी को भी दे सकते हैं.
इसके बाद आखिरी चरण में शिकायतकर्ता के बारे में जानकारी मांगी जाएगी.
इस भाग में शिकायतकर्ता के नाम, लिंग, उम्र, माता/पिता का नाम, और पीड़ित का कोई आइडेंटिटी कार्ड दिया जाएगा
इसके बाद अपना एड्रेस भरने का फॉर्म आएगा
उसके बाद I Agree का ऑप्शन आएगा जिस पर क्लिक करने पर आपकी शिकायत दर्ज होगी.
आप चाहेंगे तो शिकायत का PDF डाउनलोड कर सकते हैं.
साइबर अपराध के मामले में सबसे पहले बिना घबराएं, सबसे पहले संयम रखें. धीरज रखें. और जल्द से जल्द इसकी शिकायत दर्ज कराएंं. उसके बाद आप अपने शिकायत को इसी एप्लीकेशन पर ट्रैक भी कर सकते हैं.