सनम खान उर्फ नगमा नूर मकसूद को शनिवार को ठाणे कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. 23 वर्षीय पर आरोप लगा है कि उन्होंने फेक डॉक्यूमेंट्स का प्रयोग करके पासपोर्ट बनवाया है. कथित आरोप में गुरुवार को ठाणे के वर्तक नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसके बाद ठाणे कोर्ट ने महिला को न्यायिक हिरासत में भेजा है.
मामले में पहले, आरोपी महिला को दो दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया था जिसे लेकर पुलिस ने प्रतिक्रिया दी है. ठाणे पुलिस ने बताया कि उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
बुधवार को ठाणे पुलिस ने 23 वर्षीय महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसने कथित तौर पर पाकिस्तान जाने के लिए पासपोर्ट बनवाने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था.
न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए सनम खान ने बताया कि उसने 2015 में अपना नाम बदल लिया था और जब भी वह भारत आती है तो उसके लिए हर बार पुलिस स्टेशन जाना असुविधाजनक होता है.
सनम खान ने कहा,
"मैंने 2015 में अपना नाम बदलवाया था. कोविड के समय 2021 में मैं सोशल मीडिया के जरिए बशीर अहमद से संपर्क में आई, जो अब मेरे पति हैं. फिर हमने शादी करने का फैसला किया और हमारे परिवार वीडियो और वॉयस कॉल के जरिए एक-दूसरे से संपर्क में रहे. मैंने 2023 में अपना पासपोर्ट बनवाया. वीजा के लिए आवेदन करने और सभी कानूनी दस्तावेजों को मंजूरी देने के बाद मुझे वीजा मिल गया. मैंने कहा है कि अगर जांच करनी है तो ठीक है. लेकिन मैं हर बार भारत आने पर पुलिस स्टेशन नहीं जा सकती. मैंने यह स्पष्ट कर दिया था कि मैंने कानूनी तरीके से काम किया है."
जोन 05 के डिप्टी कमिश्नर अमर सिंह जाधव ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
(खबर ANI फीड की है)