Advertisement

मां का निधन होने के बाद भी Justice Abhay Oka आखिरी दिन काम पर लौटे

अपने विदाई समारोह में जस्टिस अभय एस ओका ने पहले ही रिटायरमेंट डे पर काम करने की इच्छा जताई थी. वहीं, इस बीच मां के निधन की खबर मिलने पर भी वे उनकी अंतिम संस्कार क्रिया पूरी कर काम पर लौट आए.

जस्टिस अभय एस ओका

Written by Satyam Kumar |Published : May 23, 2025 12:39 PM IST

जस्टिस अभय एस ओका कल (शनिवार, 24 मई) को रिटायर हो रहे हैं. शुक्रवार यानि की आज उनका लास्ट वर्किंग डे है. बीते दिन यानि गुरूवार को उन्हें एक बुरी खबर सुनने को मिला. गुरूवार को जस्टिस ओका की माताजी का निधन हो गया. वे उनकी अंतिम संस्कार क्रिया में पहुंचे,  रीतियों का पालन किया. फिर आज अपने काम पर लौट आए.

मां के अंतिम संस्कार में शामिल हुए जस्टिस

गुरूवार के दिन जस्टिस अभय ओका की मां वसंती ओका का स्वास्थ्य संबंधित जटिलताओं के कारण निधन हो गया. वसंती ओका 88 वर्ष की थीं. पारिवारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, उनका निधन बुधवार रात को हुआ और उनका अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार सुबह ठाणे में किया गया. उन्होंने बताया कि वसंती ओका का स्वास्थ खराब था और कुछ सप्ताह पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके दो बेटे, जस्टिस ओका और दंत चिकित्सक डॅा. अजीत ओका हैं.

बताते चलें कि बीते दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट जस्टिस अभय एस ओका ने रिटायर डे पर काम न करने से नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि वे चीफ जस्टिस से गुजारिश करते हैं कि उन्होंने आखिरी दिन काम करने की इजाजत दी जाए. उन्होंने कहा कि यह परंपरा कि सेवानिवृत्त न्यायाधीश अपने अंतिम दिन काम नहीं करते, उन्हें पसंद नहीं है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड एसोसिएशन (SCAORA) द्वारा न्यायमूर्ति ओका के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया था. यह समारोह इसलिये महत्वपूर्ण था क्योंकि शीर्ष न्यायालय उनके सेवानिवृत्ति के दिन गर्मियों की छुट्टी पर जाने वाला था.

Also Read

More News