Advertisement

India's Got Latent Case: FIR रद्द करने की मांग को लेकर रणबीर इलाहाबादिया पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, अदालत से जबाव भी मिला

India's Got Latent: रणबीर इलाहाबादिया ने गिरफ्तारी से राहत व एफआईआर रद्द करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में तत्काल सुनवाई की मांग की है.

रणबीर इलाहाबादिया, समय रैना और इंडियाज गॉट लैटेंटे

Written by Satyam Kumar |Published : February 14, 2025 11:45 AM IST

रणबीर इलाहाबादिया इंडियाज गॉट लैटेंट (India's Got Latent) के शो पर दिए अपने बयानों को लेकर चर्चा में है. उनके अशोभनीय बयान की निंदा हर तरफ हो रही है. ये विवाद और भी भयावह हो गया, जब देश के विभिन्न कोने में उनके बयान को लेकर शिकायतें दर्ज कराई जाने लगी. महाराष्ट्र, असम और अन्य राज्यों में. अब इन FIR को रद्द करने और एक जगह सुने की जाने की मांग को लेकर रणबीर इलाहाबादिया ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है. आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि रणबीर इलाहाबादिया, बीयर बाइसेप्स (Beer Biceps) नामक यूट्यूब चैनल चलाते हैं और देश के बड़े-बड़े राजनेताओं, खिलाड़ियों का इंटरव्यू कर चुके है. रणबीर इलाहाबादिया को बेस्ट कंटेंट क्रिएटर के अवार्ड से भी नवाजे गए हैं. इंडियाज गॉट लैटेंट शो पर असम पुलिस ने कथित रूप से अशोभनीय बयान देने के मामले में असम पुलिस ने रणबीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी, रैना, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखीजा को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के लिए कहा है. इस शो में रणबीर इलाहाबादिया ने माता-पिता और यौन संबंधों के बारे में टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर दिया है. इलाहाबादिया ने बाद में एक वीडियो जारी कर माफी मांगी, लेकिन यह मुद्दा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है.

SC पहुंचे रणबीर इलाहाबादिया

रणबीर इलाबादिया ने सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी की चिंता जताते हुए मामले की त्वरित सुनावई की मांग की. रणबीर इलाहाबादिया के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) के सामने मामला रखा और याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की. रणबीर इलाहाबादिया के वकील ने दावा किया कि अर्जी पर जल्द सुनवाई की जरूरत है, क्योंकि असम पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. हालांकि चीफ जस्टिस ने तत्काल सुनवाई से इंकार किया है.

महाराष्ट्र साइबर सेल ने भी बुलाया

इंडियाज गॉट लैटेंट (Indian's Got Latent) के जिस पर शो पर विवाद हुआ, उस दिन जजेस में रणबीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी, रैना, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखीजा मौजूद थे, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

Also Read

More News

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया को एक यूट्यूब शो में विवादास्पद टिप्पणी से संबंधित मामले की जांच के सिलसिले में पेश नहीं होने के बाद शुक्रवार को यहां खार थाने में उपस्थित रहने को कहा गया है. साथ ही इलाहाबादिया और कुछ अन्य के खिलाफ गुवाहाटी में दर्ज मामले की जांच के सिलसिले में मुंबई में मौजूद असम पुलिस की एक टीम ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र साइबर प्रकोष्ठ के अधिकारियों से मुलाकात की.

समय रैना को मिला समय

अधिकारियों के मुताबिक, रैना अमेरिका में हैं और उन्होंने जांच अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए और समय मांगा है. एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने रैना को 17 फरवरी से पहले बयान दर्ज कराने के लिए कहा है, जबकि साइबर प्रकोष्ठ ने उन्हें 18 फरवरी को तलब किया है.

महाराष्ट्र साइबर विभाग ने इलाहाबादिया और ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ की मेजबानी करने वाले हास्य कलाकार रैना समेत 40 से अधिक लोगों को तलब किया है.  वहीं, मुंबई पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक पदाधिकारी की शिकायत पर रियलिटी शो पर इलाहाबादिया की टिप्पणियों के संबंध में अब तक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा समेत सात लोगों के बयान दर्ज किए हैं.