इलाहाबाद हाईकोर्ट के बार एसोसिएशन ने जस्टिस संगीता चंद्रा की अदालत का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. बहिष्कार का आशय है कि वकील जस्टिस संगीता चंद्रा की अदालत में सूचीबद्ध मामलों में पेश नहीं होंगे. बार ने ऐलान किया कि कोई सदस्य जस्टिस संगीता चंद्रा की अदालत में सुनवाई के लिए नहीं जाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार इलाहाबाद हाईकोर्ट की कोर्ट रूम -3 वकीलों ने बहिष्कार करने का ऐलान किया है. कोर्ट रूम-3 जस्टिस संगीता चंद्रा की है. जस्टिस ने एक मामले की सुनवाई के दौरान बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के रवैये से नाराजगी जाहिर करते इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को चिट्ठी लिखी, जिसमें बसपा महासचिव के खिलाफ अदालत की अवमानना चलाने के आदेश को मंजूरी देने की मांग की थी.
अवध बार एसोसिएशन ने बसपा महासचिव के खिलाफ जस्टिस संगीता चंद्रा के सख्त रवैये आपत्ति जताते हुए उनका बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. जिसे लेकर अवध बार एसोसिएशन ने आज सुबह अर्जेंट मीटिंग कर जस्टिस संगीता चंद्रा के खिलाफ प्रस्ताव पास किया है. बार एसोसिएशन ने जस्टिस के तबादले की मांग को लेकर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को चिट्ठी भी लिखी है.