NCLAT से सलमान को बड़ी राहत, मुंबई की संपत्ति पर कब्जा करने से रोकने से NCLAT का इनकार
नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल ने सलमान खान के खिलाफ कोइनोनिया कॉफी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया, जिसने मुंबई के लिंकिंग रोड क्षेत्र में फूडहॉल स्टोर में एक स्टोर संचालित किया था.