नई दिल्ली: ऑनलाइन गेमिंग का क्रेज लोगों में कितना है ये किसी से छुपा नहीं है.अक्सर कोई ना कोई गेम मार्केट में हिट होते रहते है. मनोरंजन के अलावा इसकी सबसे बड़ी वजह है कि लोग गेम खेल कर लाखों रुपये कमा रहे हैं. यानी अब लोगों के लिए यह एक इनकम का सोर्स भी हो गया है. जो
जो लोग ऑनलाइन गेमिंग के जरिये अच्छी कमाई कर रहे हैं उन्हें भी अब अपनी इस कमाई पर इनकम टैक्स एक्ट के तहत टैक्स भी देना पड़ सकता है.
यहां बता दे की जो लोगऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमा रहे हैं उनकी इस कमाई पर टैक्स लगाने के लिए ही सरकार द्वारा इनकम टैक्स के नियमों में संशोधन किया है. यह संशोधन इनकम टैक्स रूल, 1962 में किया गया है.
जानकारी के अनुसार 1 जुलाई, 2023 से ऑनलाइन गेमिंग से कमाई करने वाले यूजर्स को इस नए नियम के तहत टैक्स भरना होगा.
इस नए इनकम टैक्स नियम में आपको आपके अकाउंट में पूरे साल के दौरान जितना ट्रांसैक्शन हुआ, टैक्स लायक आय, गेमिंग कंपनी द्वारा डिपॉजिट समेत इन सभी जानकारियों को 2023-24 के इनकम टैक्स डिक्लेरेशन में देना होगा।
इनकम टैक्स नियमों में हुआ बदलाव ऑनलाइन गेम खेल कर पैसा कमाने वाले यूजर्स के लिए एक झटका तो है ही लेकिन उन्हें इसमें कुछ राहत भी प्रदान किया गया है.
जानकारी के लिए बता दें कि गेमिंग के दौरान प्राप्त उन्हीं पैसों पर टैक्स देना होगा जिनकी निकासी की जाएगी. यानी नए नियम के अनुसार कंपनी द्वारा रिफर करने के लिए, प्रमोशन अथवा किसी अन्य मद में दिए पैसे जब तक कि उनका उपयोग खेल के भीतर ही होगा और उसकी निकासी नहीं की जाएगी तब तक वो पैसे टैक्स के नए नियमों के दायरे में नहीं आएंगे.