देश में पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग के बीच केन्द्र सरकार यूनिफाइड पेंशन स्कीम लेकर आई है. यूनिफाइड पेंशन स्कीम अगले वित्तीय वर्ष, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी. इस योजना से केन्द्र सरकार से 23 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलने की संभावना है. कर्मचारी अब पेंशन के तौर पर नई पेंशन स्कीम या यूनिफाइड पेंशन में किसी एक विकल्प को चुन सकेंगे.
आगे बढ़ने से पहले, नई पेंशन स्कीम साल 2004 से लागू है. उससे पहले भारत में जो पेशन व्यवस्था थी उसे ओल्ड पेंशन स्कीम कहा जाता है. ओल्ड पेंशन स्कीम की खास बात थी ये व्यक्ति के साथ उसकी पत्नी की उत्तरदायित्व भी पूरा करती थी. (समझने के लिए, पति के निधन के बाद उसकी पत्नी को पेंशन की आधी या उससे कम राशि सरकार द्वारा दी जाती थी), यूपीएस में भी फैमिली को 60% तक पेंशन देने का प्रस्ताव है. पूरी बात पढ़ने के लिए आगे बढ़े...
एकीकृत पेंशन योजना या यूनिफाइड पेंशन स्कीम, रिटायरमेंट के बाद लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का प्रयास करती है. इसमें कर्मचारियों पर आश्रित पर परिजनों के लिए भी पेंशन विशेष प्रावधान का जिक्र है. यूनिफाइड पेंशन स्कीम में सभी केंद्रीय कर्मचारियों को पिछले 12 महीनों के अपने अंतिम वेतन का 50 प्रतिशत पेंशन के रूप में देने का प्रावधान है, जिन्होंने 25 साल या उससे अधिक समय तक सेवा की है. इसके अलावे, सरकारी कर्मचारी को पेंशन राशि में मंहगाई भत्ता का भी लाभ मिलेगा.
कैबिनेट सचिव टीवी सोमनाथन ने कहा कि नई योजना 1 अप्रैल, 2025 से लागू होगी और इसका लाभ 31 मार्च, 2025 तक रिटायर होने वाले कर्मचारियों को मिलेगा. कर्मचारियों के पास अगले वित्तीय वर्ष से यूपीएस या एनपीएस (UPS Or NPS) चुनने का विकल्प होगा.
यूनिफाइड पेंशन स्कीम सरकारी कर्मचारियों पर लागू होगी. सेवानिवृत्त कर्मचारी अपनी सेवा के अंतिम 12 महीनों के औसत मूल वेतन के 50 प्रतिशत के बराबर पेंशन के हकदार हैं, बशर्ते कि उन्होंने यूपीएस के तहत कम से कम 25 साल तक सेवा की हो. वहीं 10 से 25 साल की सेवा वाले लोगों के लिए, पेंशन की कैलकुलेशन उनकी सेवा अवधि के आधार पर आनुपातिक रूप (Proportionately) से की जाएगी. पेंशन योजना की सबसे खास बात दस साल तक सेवा देनेवाले कर्मचारियों के लिए भी दस हजार रूपये न्यूनतम पेंशन की गारंटी देती है.
पहला अंतर कि नई पेंशन स्कीम 2004 से लागू है, 2004 से पहले वाले पेंशन स्कीम को ओल्ड पेंशन स्कीम और यूनिफाइड पेंशन स्कीम 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी. दूसरा, नई पेंशन स्कीम, ओल्ड पेंशन से पूरी तरह उलट थी, और यूनिफाइड पेंशन स्कीम दोनों का मिश्रण और अपनी आधुनिकता के साथ है. जैसे:
पुराने दोनों पेंशन स्कीम की खूबियां शामिल करने की वजह से भी इस नए पेंशन स्कीम को यूनिफाइड पेंशन स्कीम कहा जा सकता है.