नई दिल्ली: बढ़ती महंगाई कि वजह से आजकल हर कोई कहीं ना कहीं से पैसे बचाना चाहता है. कुछ लोग तो अपने खर्च कम कर देते हैं लेकिन कुछ लोग गलत रास्ता अपनाते हैं- जैसे हाउस रेंट अलाउंस (HRA) और टैक्स बचाने के लिए किराए की फर्जी रसीद बनाना. जो लोग ऐसा करते हैं उन्हे ये जानना चाहिए की ऐसा करना एक अपराध है जिसके लिए उन्हे सजा भी हो सकती है.
सबसे पहले जानते हैं कि HRA क्या होता है. HRA एक ऐसा भत्ता है तो नियोक्ता (Employer) अपने कर्मचारियों को घर के किराये के तौर पर देता है. लगभग सभी प्राइवेट और सरकारी कर्मचारियों को HRA मिलता है. यह भी Cost to Company (CTC) यानि सैलरी का अंग होता है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि वेतन के इस हिस्से का कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है.
वहीं नकली किराया रसीद एक झूठा दस्तावेज है जो वैध रसीद के समान दिखता है लेकिन कानून के नजर में अवैध माना जाता है. इस तरह के दस्तावेजों में गलत जानकारी होती है. इसका इस्तेमाल उच्च एचआरए खर्च दिखाने के लिए किया जाता है ताकि वो टैक्स से बच सकें .
HRA आता तो सैलरी में ही है लेकिन इस पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है इसलिए लोग वास्तविक भुगतान की तुलना में अधिक किराया दिखाने के लिए एचआरए छूट के लिए नकली किराए की रसीद देते हैं.
आयकर अधिनियम (Income Tax Act) 1961 के अनुसार, अधिकारियों के पास आय की अंडर-रिपोर्टिंग के लिए 50% तक और जानबूझकर गलत सूचना देने पर 200% तक जुर्माना लगाने की शक्ति है. इसके अलावा, आपको आयकर अधिनियम की धारा 234A, 234B और 234C के अनुसार आवश्यक ब्याज का भुगतान करना पड़ सकता है.
एचआरए छूट के लिए किराए की रसीद की जांच करते समय नियोक्ताओं को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए;
1. एचआरए क्लेम करने के लिए रेंट रसीद के साथ वैलिड रेंट एग्रीमेंट अटैच किया होना जरूरी है. यदि रसीद के साथ रेंट एग्रीमेंट संलग्न नहीं है, तो हो सकता है कि रसीद नकली हो.
2. दी गई जानकारी की जांच करते समय, रसीद में मकान मालिक के पैन विवरण की दोबारा जांच करे.अगर दोनों मैच नहीं करते तो फर्जी किराया रसीद हो सकता है.
3. किराए की रसीद की तारीख की जांच अवश्य करें. अगर यह किराये के इतिहास से मेल नहीं खाता है, तो इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि यह नकली है.
4. मान लीजिए नियोक्ता की ओर से एचआरए लाभ की घोषणा नहीं की गई है, तो इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि किराए की रसीद नकली है.
5. अगर किराए की राशि बहुत ही ज्यादा दिखाई गई है जो कि असामान्य लग रहा है, तो इसके बारे में पूछताछ कर सुनिश्चित करें, क्योंकि किराए की रसीद नकली हो सकती है.
6. अगर जारी की गई किराए की रसीद कर्मचारी के किसी करीबी रिश्तेदार की है और कोई सहायक दस्तावेज नहीं हैं, तो भी रसीद नकली हो सकता है.