Advertisement

वोटों की गिनती कैसे होती है? काउंटिंग हॉल में कैसा होता है महौल

Counting Room

4 जून यानि आज की सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. आइये जानते हैं कि काउंटिंग रूम में कौन-कौन लोग मौजूद रहते हैं, वोटों की गिनती कैसे होती है...

Written by Satyam Kumar |Updated : June 4, 2024 12:46 PM IST

Lok Sabha Election 2024: आज यानि 4 जून को वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. लोगों की नजरें स्क्रीन पर टिकी है. हर अपडेट के साथ ही लोगों की धड़कने बढ़ती-घटती रहती है. ऐसे में ये उत्सुकता होना लाजिमी है कि वोटों की गिनती कैसे होती है. काउंटिंग हॉल में जाने की अनुमति किसे होती है?

वोटों की गिनती कैसे होती है?

विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का चुनाव का समापन एक जून को ही हो चुका है, रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. सुबह सभी उम्मीदवारों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम का ताला खोला जाता है. इस समय रिटर्निंग ऑफिसर और चुनाव आयोग के स्पेशल ऑब्जर्वर मौजूद रहते हैं. ये सारी गतिविधियों की वीडियोग्राफी भी होती है.

एक लोकसभा क्षेत्र की सभी वोटों की गिनती एक सिंगल हॉल में की जाती है. ये गिनती काउंटिंग सुपरवाइजर की निगरानी में होता है. इस दौरान स्ट्रांग रूम में कैंडिडेंट, अपने एजेंट के साथ मौजूद होता है.

Also Read

More News

काउंटिंग हॉल में कुल 15 टेबल लगी होती है. कुल 15 में से एक टेबल रिटर्निंग ऑफिसर के लिए होता है, बाकी 14 पर टेबल रिटर्निंग ऑफिसर होते हैं. साथ इन 14 टेबल पर एक काउंटिग सुपरवाइजर, एक असिस्टेंट और एक माइक्रो ऑब्जर्वर मौजूद रहता है.

पोस्टल बैलेट के बाद EVM

वोटों की गिनती की शुरूआत इलेक्ट्रानिक पोस्टल बैलेट

से होती है. उसके बाद पोस्टल बैलेट की गणना शुरू की जाती है. EVM काउंटिग, पोस्टल बैलेट की गिनती के शुरू होने के 30 मिनट बाद से की जाती है. वहीं, एक चरण की गिनती पूरा होने के बाद ही दूसरे चरण की कंट्रोलिंग यूनिट गिनती के लिए सामने लाई जाती है.

VVPAT से वोटों का मिलान

प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र के रैंडमली चुने गए पांच मतदान केंद्रों की वीवीपैट पर्चियों का मिलान संबंधित ईवीएम में दिखाए गए परिणाम से किया जाता है. और अगर EVM और VVPAT की वोटों की संख्या में अंतर आती है, तो प्रिटेंड पेपर स्लीप को फाइनल रिजल्ट काउंट माना जाता है. ये सारी कार्यवाही वीडियो रिकार्डिंग की निगरानी में की जाती है.