
रैश ड्राइविंग की वजह से गई जान
क्या इंश्योरेंस कंपनी सड़क दुर्घटना में मौत होने पर मुआवजा देने के लिए बाध्यकारी है? अगर दुर्घटना में शख्स की मौत, रैश ड्राइविंग की वजह से हुई है. आइये जानते हैं सुप्रीम कोर्ट ने इसी से जुड़े मामले में अपना फैसला सुनाया है...

Supreme Court

मृतक के परिवार ने की मुआवजे की मांग
सुप्रीम कोर्ट में यह मामला कर्नाटक हाई कोर्ट से आया. कर्नाटक हाई कोर्ट ने भी इस शख्स के उत्तराधिकारियों को मुआवजा की मांग को खारिज कर दिया था.

अपनी गलती से गई जान!
हाई कोर्ट ने कहा कि शख्स की मौत ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने व लापरवाही से गाड़ी चलाने की वजह से हुई है. हाई स्पीड की वजह से उसने गाड़ी से अपना कंट्रोल खो दिया, जिसकी वजह से यह दुखद घटना हुई.

नहीं मिलेगा मुआवजा
हाई कोर्ट ने आगे कहा कि यह दुर्घटना शख्स की अपनी गलती से हुई है, ऐसे में उसे मुआवजा देना सही नहीं होगा,

गलती के लिए मिलेगा मुआवजा!
हाई कोर्ट ने मृतक शख्स के उत्तराधिकारियों की याचिका खारिज करते हुए कहा कि मुआवजा देने का फैसला देने का अर्थ होगा कि व्यक्ति को उसकी गलती के लिए मुआवजा दिया जा रहा है.

हाई कोर्ट का फैसला सही
हाई कोर्ट के फैसले को सही ठहराते हुई सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराधिकारियों के आदेश में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया.