
भूटान दौरे पर CJI
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ फिलहाल भूटान के अधिकारिक दौरे पर हैं.

भूटान के CJI से मुलाकात
इस दौरान CJI डीवाई चंद्रचूड़ कानूनी क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर भूटान के मुख्य न्यायाधीश ल्योनपो चोग्याल दागो रिगडज़िन के साथ बातचीत करेंगे. (पिक क्रेडिट PTI).

भूटान लॉ कॉलेज (पिक क्रेडिट PTI)
CJI ने भूटान में JSW कानून विद्यालय के समापन समारोह में भाषण दिया. (पिक क्रेडिट PTI)

विरासत का ख्याल
भारत के मुख्य न्यायाधीश DY चंद्रचूड़ ने अपने कार्यकाल के दौरान भविष्य के न्यायाधीशों और वकीलों के लिए अपनी विरासत पर विचार किया.

पूरे समर्पण के साथ देश सेवा
CJI ने अपने कार्य के प्रति समर्पण और संतोष की भावना व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले दो साल से वे हर सुबह वह अपने काम के प्रति प्रतिबद्धता के साथ जागते रहे हैं.

भूटान के राजा से मिले CJI
CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने इस यात्रा के दौरान भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से भी मुलाकात की. (पिक क्रेडिट: PTI)

भूटान के PM से मिले CJI
भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ ने भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे से मुलाकात की

भारत-भूटान मैत्री
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, सीजेआई और भूटान के बीच, दोनों देशों के आपसी मैत्री और सहयोग के गहरे और स्थायी संबंध पर बातचीत हुई.