Advertisement

Worli Hit And Run Case: आरोपी मिहिर शाह को मुंबई कोर्ट ने पुलिस हिरासत में भेजा, मददगारों को लेकर होगी पूछताछ

आरोपी मिहिर शाह, बीएमडब्लू

मुंबई की एक अदालत ने वर्ली हिट एंड रन मामले में मुख्य आरोपी मिहिर शाह को 16 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

Written by Satyam Kumar |Published : July 10, 2024 6:11 PM IST

मुंबई की एक अदालत ने वर्ली हिट एंड रन मामले में मुख्य आरोपी मिहिर शाह को 16 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. मिहिर शाह को मंगलवार को विरार से गिरफ्तार किया गया था.

बुधवार को उसे मुंबई के सेवरी कोर्ट में पेश किया गया जहां मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (सिवरी कोर्ट) एस पी भोसले ने मामले को सुना. मजिस्ट्रेट ने पुलिस को आरोपी की हिरासत 16 जुलाई तक दी है.

पुलिस ने कहा,

Also Read

More News

यह एक 'क्रूर अपराध' है.  पुलिस ने आरोपी की अधिकतम हिरासत की मांग की. पुलिस ने बताया कि उन्हें यह जांच करनी है कि उसे भागने में किसने मदद की और साथ ही कार की नंबर प्लेट भी अभी तक बरामद नहीं हुई है.

7 जुलाई रविवार को वर्ली में डॉ. एनी बेसेंट रोड पर एक स्कूटर को टक्कर मारने के बाद से शाह फरार था. उसे पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस ने चौदह टीमें बनाई थीं. पुलिस ने मामले में कथित संलिप्तता के लिए राजर्षि सिंह बिदावत और मिहिर के पिता राजेश शाह को गिरफ्तार किया.

मृतक के पति ने किया दावा 

घटना के बाद, मृतक महिला के पति प्रदीप नखवा ने आरोपी की गिरफ्तारी में देरी पर सवाल उठाया. नखवा ने दावा किया, राजनीति के कारण था और विधानसभा सत्र समाप्त होने तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गिरफ्तारी में देरी इसलिए हुई क्योंकि आरोपी एक राजनेता का बेटा था.

ANI के साथ एक विशेष साक्षात्कार में, नखवा ने कहा, हम मछुआरे हैं और अपनी दैनिक दिनचर्या के तहत रविवार को सुबह 4 बजे हम मछली खरीदकर फिश हैचरी से पेडर रोड से लौट रहे थे. हम सड़क के किनारे 35-40 किमी/घंटा की गति से धीरे-धीरे गाड़ी चला रहे थे. अचानक, एक तेज गति से कार आई और हमें टक्कर मार दी. हमें एहसास भी नहीं हुआ कि कार कितनी तेज थी. हम हवा में उछल गए और उसकी कार के बोनट पर गिर गए.

जब उसने ब्रेक लगाया, तो मैं सड़क के बाईं ओर गिर गया जबकि मेरी पत्नी उसकी कार के पहियों के नीचे आ गई. उसके बाद वह नहीं रुका; मैंने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका और उसे सीजे हाउस से सी लिंक रोड तक घसीटता हुआ ले गया.

नखवा ने कहा,

"जब वह मेरी पत्नी को घसीट रहा था, तो पहियों से धुआं निकल रहा था. घटना के बाद, वह मौके से भाग गया."

पुलिस ने वर्ली घटना पर दी प्रतिक्रिया

मुंबई पुलिस के अनुसार, 45 वर्षीय पीड़िता वर्ली कोलीवाड़ा की रहने वाली थी. उसका पति स्कूटर चला रहा था जबकि वह पीछे बैठी थी. घटना में पति को भी चोटें आईं.

पुलिस ने कहा,

"दंपति मछली खरीदकर घर लौट रहे थे, तभी जिस स्कूटर पर वे सवार थे, उसे लग्जरी कार ने टक्कर मार दी. दोनों घायल हो गए और महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई."

पुलिस ने यह भी कहा कि लग्जरी कार महाराष्ट्र के पालघर स्थित एक राजनीतिक दल के नेता की थी. वर्ली में यह घटना पुणे मामले के दो महीने से भी कम समय बाद हुई है, जिसमें कथित तौर पर शराब के नशे में धुत 17 वर्षीय युवक द्वारा चलाई जा रही एक लग्जरी कार ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी, जिसके परिणामस्वरूप पुणे के कल्याणी नगर इलाके में दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की मौत हो गई थी.