तेलंगाना हाईकोर्ट ने अभिनेता अल्लू अर्जुन को चार हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत (Interim Bail) दे दी है. अल्लू अर्जुन को जमानत देते हुए अदालत ने कहा कि वो एक अभिनेता है, उन्हें इस तरह से गिरफ्तार किया जाएगा, ऐसा नहीं किया जाना चाहिए. अदालत ने गिरफ्तारी के तरीके पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिना किसी नोटिस के ऐसे ही गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है. हाईकोर्ट में फिल्म पुष्पा के अभिनेता अल्लू अर्जुन ने भगदड़ में महिला की हुई मौत से जुड़ी FIR को चुनौती दी थी, इस दौरान ही अल्लू अर्जुन को जिला अदालत में पेश किया गया, जहां जिला अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत को चुनौती दी थी.
तेलंगाना हाईकोर्ट ने अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत देते हुए कहा कि यह सामान्य है कि अभिनेता अपने फिल्म के प्रीमियर में शामिल होते हैं. साथ ही पुलिस के निर्देशों में भी ऐसा नहीं था कि एक्टर आने से किसी की मौत से हो सकती है. तेलंगाना ने इस मामले में शाहरूख खान से जुड़े एक मामले का जिक्र किया, जिसमें शाहरूख ने फिल्म रईस के प्रमोशन के दौरान अपनी टीशर्ट फैन्स की ओर फेंका था, जिसे लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. इस मामले में अदालत ने फैसला देते हुए कहा था कि इस घटना के लिए शाहरूख खान जिम्मेदार नहीं है. अदालत ने कहा कि फिल्म के प्रमोशन में अभिनेता आनेवाले थे, इस बात की जानकारी सभी को थी, पुलिस को भी पता था कि अभिनेता वहां आनेवाले हैं, क्या पुलिस को पता था कि उनके आने से किसी की मौत हो जाएगी.
तेलंगाना हाईकोर्ट ने बहस के दौरान यह भी कहा कि अल्लू अर्जुन के मामले में अर्णब गोस्वामी के मामले का हवाला देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए पत्रकार के खिलाफ प्रथम दृष्टतया कोई मामला नहीं बनता है, अदालत अर्णब गोस्वामी को जमानत दे सकती है.
हालांकि, इस दौरान राज्य के वकील ने अल्लू अर्जुन के अंतरिम जमानत का विरोध किया. पब्लिक प्रोसीक्यूटर ने कहा कि उन्हें सबसे पहले ट्रायल कोर्ट में जमानत की मांग करनी चाहिए. अदालत ने दलीलों से इंकार करते हुए कहा कि मामले से संबंधित FIR की कॉपी हमारे सामने है. पुलिस ने भी कहा है कि उन्हें अभिनेता के आने की खबर थी.
गैर-इरादतन हत्या के आरोपों की गंभीरता पर जोर देते हुए पब्लिक प्रोसीक्यूटर ने जमानत देने का विरोध किया. इस पर अदालत ने कहा कि अभिनेता थियेटर के ऊपरी मंजिल पर खड़े थे और महिला फ्लोर के निचले फ्लोर पर थी, ऐसे में वे कैसे आरोपी हो सकते हैं. हालांकि, अब तेलंगाना हाईकोर्ट अल्लू अर्जुन की याचिका पर सोमवार, 16 दिसंबर के दिन भी सुनवाई करेगी.
पुष्पा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायिक अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था. आज ही तेलुगू फिल्म स्टार व चर्चित फिल्म पुष्पा के मेन एक्टर अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से उन्हें जिला अदालत में पेश किया. बता दें कि ये मामला अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पुष्पा फिल्म के प्रीमियर आयोजन में मची भगदड़ में फैन की मौत से जुड़ा है. अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है
हैदराबाद पुलिस द्वारा जारी ब्रिफ नोट के अनुसार, चिक्कडपल्ली के संध्या सिनेमाघर में पुष्पा 2 के प्रीमियर का आयोजन हो रहा था, जिसमें करीब 9:30 बजे अभिनेता अल्लू अर्जुन पहुंचे. अभिनेता की एक झलक पाने को भीड़ का जुटने लगी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए थियेटर मैनेजमेंट की ओर से कोई इंतजाम नहीं किया गया था.
अभिनेता अल्लू अर्जुन के पर्सनल बॉडीगार्ड ने भीड़ को धक्का देकर हटाना शुरू किया. इस क्रम में एक महिला रेवती (35 वर्ष) और उनका बेटा श्रीतेज (13 साल) का दम घुटने से बेहोस हो गए. उन्हें नजदीकी दुर्गाबाई अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया और बच्चे का ईलाज हो रहा है. इस ब्रिफ में पुलिस ने थियेटर मैनेजमेंट के तीन लोगों, एम संदीप, एम नागाराजू और गंधकम विजय चंदर, को गिरफ्तार किया है.