Advertisement

इसमें दखल नहीं देंगे... क्यों VIP दर्शन के मामले में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने हस्तक्षेप से किया इनकार

फैसले में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने कहा कि किसी भी कानून में वीआईपी की परिभाषा नहीं दी गई है, और यह तय करना पूरी तरह से प्रशासन के विवेक पर निर्भर है कि कौन वीआईपी है.

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट

Written by Satyam Kumar |Published : September 3, 2025 8:28 AM IST

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर पीठ ने अपने एक आदेश में कहा है कि उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के गर्भगृह में प्रवेश के लिए अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों (वीआईपी) को अनुमति देना पूरी तरह से प्रशासन के विवेक पर निर्भर है. हाई कोर्ट ने इस मामले में दखल देने से इनकार कर दिया. हाई कोर्ट ने कहा कि 'VIP' की परिभाषा किसी भी कानून-कायदे में नहीं दी गई है.

हाई कोर्ट के जस्टिस विवेक रुसिया और जस्टिस बिनोद कुमार द्विवेदी ने इंदौर के निवासी दर्पण अवस्थी की जनहित याचिका को खारिज करते हुए यह टिप्पणी की. याचिका में आरोप लगाया गया था कि महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक 'भेदभावपूर्ण और मनमाने तरीके' से कुछ 'वीआईपी' को गर्भगृह में प्रवेश की मंजूरी दे रहे हैं, जबकि आम श्रद्धालुओं को अंदर जाने की अनुमति नहीं है.

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने 28 अगस्त को याचिका खारिज करते हुए कहा, 'किसी व्यक्ति को 'वीआईपी' मानकर उसे गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति देना सक्षम प्राधिकारी के विवेक पर पूरी तरह निर्भर है.' अदालत ने कहा कि किसी भी वैधानिक अधिनियम या नियम में 'वीआईपी' को परिभाषित नहीं किया गया है, इसलिए जिस व्यक्ति को सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रवेश की अनुमति दी जाती है, उसे उस विशेष दिन और समय पर 'वीआईपी' माना जा सकता है. पीठ ने रेखांकित किया कि यह व्यवस्था देश के सभी धार्मिक स्थलों पर लागू है.

Also Read

More News