Advertisement

कौन होंगे राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग (NCDRC) के नए चैयरमेन, अब तक नही हो पाया निर्णय

NCDRC की स्थापना वर्ष 1988 में की गयी थी, इसके अध्यक्ष के तौर पर सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत जज ही नियुक्त किए जाते है. इसे उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 के तहत स्थापित किया गया था.

Written by Nizam Kantaliya |Published : May 15, 2023 4:52 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (NCDRC) यानी की राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग के चैयरमेन का पद एक बार फिर से रिक्त हो गया है.

NCDRC के आठवे चैयरमेन के रूप में जस्टिस आर के अग्रवाल का कार्यकाल 4 मई को ही पूर्ण हो चुका है. जस्टिस आर के अग्रवाल को 1 मई 2017 को इस पद नियुक्ति दी गयी थी. जस्टिस अग्रवाल से पूर्व इस पद पर जस्टिस डी के जैन ने 30 जून 2018 को अपना कार्यकाल पूर्ण किया था.

NCDRC की स्थापना से लेकर अब तक इसके चैयरमेन की नियुक्ति शीघ्र होती रही है, आयोग के दूसरे चैयरमेन के रूप में Justice K S Paripoornan की नियुक्ति में जरूर करीब 5 माह का वक्त लगा था.

Also Read

More News

उसके बाद के सभी चैयरमेन की नियुक्ति सेवानिवृत होने वाले चैयरमेन की सेवानिवृति से पूर्व या सेवानिवृत होने के एक सप्ताह के भीतर ये नियुक्ति होती रही है. लेकिन वर्तमान में आठवे चैयरमेन के रूप में जस्टिस आर के अग्रवाल की 4 मई को सेवानिवृति के 10 दिन बाद भी फिलहाल आयोग के नए चैयरमेन को लेकर कोई निर्णय नही हो पाया है.

NCDRC की स्थापना वर्ष 1988 में की गयी थी, इसके अध्यक्ष के तौर पर सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत जज ही नियुक्त किए जाते है. इसे उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 के तहत स्थापित किया गया था.

जस्टिस रस्तोगी का इंनकार

NCDRC के 9 वें चैयरमेन के रूप में सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत जज की तलाश की जा रही है. फिलहाल इस पद को लेकर सबसे ज्यादा नाम जस्टिस अजय रस्तोगी का नाम चर्चा में रहा था.

जस्टिस अजय रस्तोगी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जज है वे आगामी 16 जून को सुप्रीम कोर्ट से सेवानिवृत होने जा रहे है.

ज्यूडिशरी के गलियारों में जस्टिस रस्तोगी को NCDRC के चैयरमेन के तौर पर देखा जा रहा था, क्योकि वे देश के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश की पहली पसंद माने जाते है.

लेकिन सुत्र बताते है कि जस्टिस अजय रस्तोगी ने ना केवल NCDRC का चैयरमेन बनने से इंकार किया है, बल्कि वे सेवानिवृति के बाद किसी भी पद पर नियुक्ति के पक्ष में नही है.

सुप्रीम कोर्ट से पिछले दो दिनों में दो वरिष्ठ जज जस्टिस एम आर शाह और जस्टिस दिनेश माहेश्वरी भी सेवानिवृत हो चुक है, लेकिन इस पद पर फिलहाल नियुक्ति की चर्चा नही है.

8 चैयरमेन का कार्यकाल

राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग यानी NCDRC के चैयरमेन के पद सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत जज की नियुक्ति ही होती है. यह नियुक्ति देश की मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से केन्द्र सरकार द्वारा की जाती है.

वर्ष 1988 में इस आयोग की स्थापना से लेकर अब तक कुल 8 चैयरमेन की नियुक्ति की जा चुकी है.

  • इस आयोग के प्रथम चैयरमेन के रूप में सुप्रीम कोर्ट जज Justice V Balakrishna Eradi की नियुक्ति की गयी थी. वे इस पद पर 10 मार्च 1988 से 19 जून 1997 तक करीब 10 साल तक चैयरमेन बने रहे.
  • आयोग चैयरमेन के तौर पर सबसे छोटा कार्यकाल दूसरे चैयरमेन Justice K S Paripoornan का रहा है. वे 10 अक्टूबर 1997 से 17 नवंबर 1997 तक करीब 36 दिनों तक ही इस आयोग के चैयरमेन रहे.
  • आयोग के तीसरे चैयरमेन Justice Suhas C Sen रहे, जिनका कार्यकाल 16 मार्च 1998 से 28 फरवरी 2001 तक रहा.
  • चौथे चैयरमेन के रूप में Justice D.P. Wadhwa का कार्यकाल 1 मार्च 2001 से 26 अक्टूबर 2003 तक रहा.
  • वही पांचवे चैयरमेन के रूप में Justice M. B. Shah 27 अक्टूबर 2003 से 24 सितंबर 2008 तक इस पद पर रहे.
  • छठे चैयरमेन के रूप में Justice Ashok Bhan 3 अक्टूबर 2008 से 1 अक्टूबर 2013 तक इस पद पर रहे.
  • आयोग के 7 वें चैयरमेन Justice D. K. Jain ने 5 अक्टूबर 2013 से 30 जून 2018 तक इस पद पर कार्य किया.
  • जस्टिस जैन के बाद इस पद पर 1 जुलाई 2018 को Justice RK Agrawal की नियुक्ति की गयी, जो हाल ही में 4 मई 2023 को सेवानिवृत हो चुके हैं .