Advertisement

Supreme court के 3 जजों का कल है अंतिम कार्यदिवस, CJI के साथ Ceremonial Bench में करेंगे सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जज Justice K.M. Joseph, Justice Ajay Rastogi और Justice V. Ramasubramanian ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान सेवानिवृत होने जा रहे है. जस्टिस के एम जोसेफ 16 जून और जस्टिस अजय रस्तोगी 17 जून को सेवानिवृत होंगे. वही Justice V. Ramasubramanian आगामी 29 जून को सेवानिवृत हो जायेंगे.

Written by Nizam Kantaliya |Published : May 18, 2023 6:11 PM IST

नई दिल्ली: देश की सर्वोच्च अदालत में 22 मई से होने वाले ग्रीष्म अवकाश के दौरान तीन वरिष्ठ जज सेवानिवृत हो जायेंगे. अवकाश से पूर्व शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में अंतिम कार्यदिवस होने के चलते इन तीनों वरिष्ठ जजों को भी अधिकारिक रूप से विदाई दी जायेंगी.

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जज Justice KM Joseph, Justice Ajay Rastogi और Justice V Ramasubramanian ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान सेवानिवृत होने जा रहे है.

जस्टिस के एम जोसेफ 16 जून और जस्टिस अजय रस्तोगी 17 जून को सेवानिवृत होंगे, वही Justice V Ramasubramanian आगामी 29 जून को सेवानिवृत हो जायेंगे.

Also Read

More News

देश की सर्वोच्च अदालत में 22 मई से 2 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित है. अवकाश से पूर्व शुक्रवार 19 मई का दिन अंतिम कार्यदिवस के तौर पर तीनो जजो के लिए अंतिम कार्यदिवस होगा.

ऐसे में शुक्रवार को एक साथ सुप्रीम कोर्ट में 3 Ceremonial Bench का गठन किया जायेगा.

Ceremonial Bench में सेवानिवृत होने वाले सुप्रीम कोर्ट जज सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़ के साथ बैठकर मामलो की सुनवाई करेंगे.