Advertisement

‘सिंदूर लगाना शादीशुदा महिलाओं का धार्मिक कर्तव्य है’, Family Court ने सुनाया फैसला

हाल ही में दहेज उत्पीड़न केस में मध्य प्रदेश फैमिली कोर्ट ने हिंदू महिलाओं को सिंदूर लगाने को उनका कर्तव्य बताया है. साथ ही महिला को अपने ससुराल जाने का आदेश दिया. आइये जानें पूरा वाक्या….

Written by My Lord Team |Published : March 26, 2024 1:36 PM IST

Women Wearing Sindoor:  हाल ही में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के एक फैमिली कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने शादीशुदा महिलाओं द्वारा सिंदूर लगाने को लेकर बड़ी बात कही है. कोर्ट ने कहा, हिंदू रीतिरिवाजों के अनुसार, सिंदूर लगाना विवाहित महिलाओं का धार्मिक कर्तव्य है. यह उनके विवाहित होने का सिंबल भी है. बता दें कि फैमिली कोर्ट पति की याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जिसमें उसने पति होने के अधिकारों की मांग के लिए याचिका दायर किया था. वहीं, कोर्ट ने पत्नी द्वारा किए गए दहेज उत्पीड़न के मामले को रद्द कर दिया है. 

फैमिली कोर्ट ने क्या कहा?

जज एनपी सिंह (Judge NP Singh) ने उक्त बातें कहते हुए महिला को उसके पति के घर (ससुराल) जाने का आदेश दिया. पति ने फैमिली कोर्ट में अपने अधिकारों की मांग की थी. इसके लिए पति ने हिंदू मैरिज एक्ट का हवाला देते हुए अपने अधिकारों की पुर्नस्थापना की मांग की. 

Also Read

More News

कोर्ट ने सुनवाई के बाद पत्नी को ससुराल लौटने के आदेश दिए. साथ ही सिंदूर लगाना बंद करने पर टिप्पणी भी की. 

कोर्ट ने कहा,

“पत्नी अपनी स्वेच्छा से अलग हुई है. उसने सिंदूर पहनना बंद कर दिया है.”

पत्नी ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है.

क्या है मामला?

पति ने अपने अधिकारों की पुर्नस्थापना की मांग करते हुए फैमिली कोर्ट में याचिका दायर की है. साल 2017 में दंपत्ति की शादी हुई. कपल्स को एक पांच वर्षीय बेटा भी है. वहीं, पत्नी ने भी तलाक की मांग की थी. 

हालांकि, पत्नी की तलाक की मांग के लिए लगाए गए आरोप में कोर्ट ने कोई मेरिट नहीं पाया और मामले को खारिज कर दिया. पत्नी ने पति पर दहेज की मांग के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ना करने का आरोप लगाया था.

कोर्ट ने कहा कि पुलिस जांच एवं साक्ष्यों के सहारे भी महिला अपने दावे को साबित करने में असफल रही.  महिला द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें ससुराल जाने के आदेश भी दिए है.