तेलंगाना की एक जिला अदालत ने अभिनेता अल्लू अर्जुन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. आज ही तेलुगू फिल्म स्टार व चर्चित फिल्म पुष्पा के मेन एक्टर अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से उन्हें जिला अदालत में पेश किया. बता दें कि ये मामला अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पुष्पा फिल्म के प्रीमियर आयोजन में मची भगदड़ में फैन की मौत से जुड़ा है. अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है.
मृतक के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. मामले के बारे में आधिकारिक सूत्रों ने 'पीटीआई भाषा' को बताया कि मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर अभिनेता, उनकी सुरक्षा टीम और संध्या सिनेमाघर प्रबंधन के खिलाफ चिक्कड़पल्ली थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है. बीएनएस की धारा 105 (कल्पेबल होमीसाइड यानि की किसी की मौत का कारण बनना) और धारा 118 (1) स्वेच्छा से चोट पहुंचाना और बीएनएस का सेक्शन 3 (5) समूह द्वारा किया गया अपराध से जुड़ा है
गिरफ्तारी के बाद अल्लू अर्जुन से जुड़े से कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इंडिया टुडे नेटवर्क की पत्रकार नबीला जमाल ने एक पोस्ट की है, जिसमें अभिनेता अल्लू अर्जुन चाय पीते हुए अपनी पत्नी के साथ खड़े हैं. इस पोस्ट में अल्लू अर्जुन से जुड़े मामले में हैदराबाद पुलिस ने एक नोटिस भी जारी किया है.
#BREAKING
Allu Arjun's lawyers request Telangana HC for urgent hearing to quash the FIR against him Advocates have requested court to issue orders preventing his arrest until Monday It's a Friday, if court does not take up the matter today, it's likely @alluarjun could spend… https://t.co/8G5018j97opic.twitter.com/uaukfFDmW8 — Nabila Jamal (@nabilajamal_) December 13, 2024
हैदराबाद पुलिस द्वारा जारी ब्रिफ नोट के अनुसार, चिक्कडपल्ली के संध्या सिनेमाघर में पुष्पा 2 के प्रीमियर का आयोजन हो रहा था, जिसमें करीब 9:30 बजे अभिनेता अल्लू अर्जुन पहुंचे. अभिनेता की एक झलक पाने को भीड़ का जुटने लगी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए थियेटर मैनेजमेंट की ओर से कोई इंतजाम नहीं किया गया था.
अभिनेता अल्लू अर्जुन के पर्सनल बॉडीगार्ड ने भीड़ को धक्का देकर हटाना शुरू किया. इस क्रम में एक महिला रेवती (35 वर्ष) और उनका बेटा श्रीतेज (13 साल) का दम घुटने से बेहोस हो गए. उन्हें नजदीकी दुर्गाबाई अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया और बच्चे का ईलाज हो रहा है. इस ब्रिफ में पुलिस ने थियेटर मैनेजमेंट के तीन लोगों, एम संदीप, एम नागाराजू और गंधकम विजय चंदर, को गिरफ्तार किया है.