Advertisement

सीनियर एडवोकेट से दुर्व्यवहार करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव को किया तलब

सुप्रीम कोर्ट ने गौतम बुद्ध नगर जिला न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव को वरिष्ठ अधिवक्ता गौरव भाटिया से जुड़े कथित दुर्व्यवहार के मामले में पेश होने का निर्देश दिया है. पिछले आदेश के बावजूद वे इसका पालन करने में विफल रहे. न्यायालय ने गंभीर परिणामों की चेतावनी दी और 17 फरवरी, 2025 तक जवाब देने के लिए एक नया नोटिस जारी किया है.

Written by Satyam Kumar |Published : February 5, 2025 11:57 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने गौतमबुद्ध नगर जिला अदालत बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव को एक वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ कथित दुर्व्यवहार के मामले में पेश होने का निर्देश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि यदि वे अगली सुनवाई की तारीख पर पेश नहीं होते हैं, तो न्यायालय इस मुद्दे पर विचार करेगा और उचित आदेश पारित करेगा. शीर्ष अदालत ने जिला न्यायालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के खराब होने के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है.

जिला अदालत के बार प्रेसिडेंट और सचिव दोनों तलब

जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस के विनोद चंद्रन की पीठ ने पिछले साल 21 मार्च को दोनों पदाधिकारियों को अपने सामने पेश होने का निर्देश दिया था, लेकिन उन्होंने आदेश का पालन नहीं किया. पीठ ने चेतावनी दी कि जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा उसके निर्देश का पालन न करने को गंभीरता से लिया जाएगा.

पीठ ने कहा,

Also Read

More News

‘‘जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन, गौतमबुद्ध नगर के अध्यक्ष और सचिव को नया नोटिस जारी किया जाए, जिसका जवाब 17 फरवरी, 2025 तक दिया जाए. नोटिस गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय के रजिस्ट्रार के माध्यम से दिया जाए.’’

पीठ के तीन फरवरी के आदेश में आगे कहा कि यदि उक्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव अगली सुनवाई की तारीख पर इस न्यायालय के समक्ष पेश होने में विफल रहते हैं, तो न्यायालय इस मुद्दे पर विचार करेगा और उक्त बार एसोसिएशन के संबंध में उचित आदेश पारित करेगा.

शीर्ष अदालत ने गौतमबुद्ध नगर के जिला न्यायाधीश की रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि रखरखाव के लिए धन की कमी के कारण न्यायालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं.

क्या है मामला?

शीर्ष अदालत ने 21 मार्च, 2024 को जिला न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता गौरव भाटिया के साथ कथित दुर्व्यवहार का संज्ञान लिया था. साथ ही यह भी स्पष्ट किया था कि उसने इस घटना को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई है और इस तथ्य को भी नजरअंदाज किया है कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. अदालत ने जिला न्यायाधीश अमित सक्सेना द्वारा दाखिल रिपोर्ट पर भी संज्ञान लिया, जिसमें कहा गया है कि जिला न्यायालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब हैं और घटना की फुटेज नहीं मिल पाई है.

(खबर पीटीआई इनपुट पर है)