Advertisement

UP सरकार के मुलाजिमों को सरकारी अस्पताल में ही कराना होगा इलाज! हाई कोर्ट के फैसले पर SC ने भी अपनी मंशा जता दी

सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के 2018 के उस आदेश को खारिज कर दिया जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों को केवल सरकारी अस्पतालों में ही इलाज कराने का आदेश दिया गया था.

Written by Satyam Kumar |Published : February 26, 2025 12:40 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट के 2018 के उस आदेश को खारिज कर दिया, जिसमें उत्तर प्रदेश के सरकारी अधिकारियों को केवल सरकारी अस्पतालों में ही इलाज कराने की बात कही गई थी. हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में सुधार के व्यापक प्रयास के तहत उपरोक्त निर्देश सहित कई निर्देश जारी किए थे.

इलाज के विकल्प को सीमित करना सही नहीं

चीफ जस्टिस (सीजेआई) संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की पीठ ने कहा कि इस तरह के निर्देश नीतिगत निर्णयों में हस्तक्षेप करते हैं और उपचार के संबंध में व्यक्तिगत विकल्प को सीमित करते हैं. सुनवाई के दौरान पीठ ने सरकारी अधिकारियों के लिए उपचार विकल्पों को सीमित करने के पीछे के औचित्य पर सवाल उठाया.

चीफ जस्टिस ने कहा,

Also Read

More News

"हाई कोर्ट ने नीतिगत निर्णय कैसे दे सकता है कि किसी व्यक्ति को कहां उपचार करवाना चाहिए या नहीं? हालांकि अस्पताल की स्थिति में सुधार करने का इरादा सराहनीय है, लेकिन ऐसे निर्देश व्यक्तिगत पसंद को दरकिनार नहीं कर सकते."

सुप्रीम कोर्ट ने हैरानी जताते हुए कहा कि यह उपचार के संबंध में व्यक्तिगत विकल्पों को सीमित करता है, जो कि उचित नहीं है. पीठ ने सरकारी अधिकारियों के लिए उपचार विकल्पों को सीमित करने के पीछे के उद्देश्य पर सवाल उठाया. चीफ जस्टिस ने कहा कि अस्पताल की स्थिति में सुधार का इरादा सराहनीय है, लेकिन ऐसे निर्देश व्यक्तिगत पसंद को दरकिनार नहीं कर सकते.