Advertisement

'भगवान को राजनीति से दूर रखते, करोड़ों लोगों की आस्था का मामला', SC ने आंध्र प्रदेश सरकार को फटकारा

तिरूपति लड्डू विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जांच की नई SIT

सुप्रीम कोर्ट ने आंध्र प्रदेश सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि भगवान को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए और लोगों के धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए.

Written by Satyam Kumar |Updated : October 1, 2024 6:31 AM IST

सुप्रीम कोर्ट में तिरूपति मंदिर के लड्डू प्रसाद में जानवरों की चर्बी होने के कथित आरोप से जुड़े मामले की सुनवाई हुई. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने आंध्र प्रदेश के सीएम के प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इस बात की अगर जांच चल रही थी, तो वे प्रेस में क्यों गए, कम से कम भगवान को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए. लोगों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान होना चाहिए. वहीं मामले की सुनवाई को गुरूवार के लिए टालते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को बताने को कहा है कि जांच के लिए बनी SIT पर्याप्त है या जांच किसी अन्य एजेंसी को सौंपी जाएं

जांच की रिपोर्ट आए बिना प्रेस कॉन्फ्रेस क्यों की?

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ ने तिरूपति प्रसाद के लड्डू में जानवरों की चर्बी मिलाए जाने की कथित आरोपों की स्वतंत्र जांच कराने की मांग से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई की.

इस दौरान जस्टिस बीआर गवई ने आंध्र प्रदेश सरकार के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को इस मामले में बयान देकर लोगों की भावनाओं आहत करने से बचना चाहिए. जस्टिस ने आगे कहा, कम से कम भगवान को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए और लोगों के धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए.

Also Read

More News

इस दौरान सुप्रीम कोर्ट को बतया गया कि घी लोकल विक्रेताओं से भी खरीदा गया है जिससे गुणवत्ता की शिकायत आई थी, जिसे लेकर जांच कमेटी ने दुकानदारों को 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया है.

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि अभी प्रथम दृष्टतया ये दिखाई नहीं पड़ता कि इस घी का इस्तेमाल प्रसाद बनाने के लिए नहीं किया गया था और जांच के बनी  SIT ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी नहीं है, तब तक प्रेस के पास नहीं जाना चाहिए था.

अदालत ने स्पष्ट रूप से मामले पर राजनीति करने से रोक लगाते हुए कहा कि ये लाखों लोगों का मामला नहीं, बल्कि करोड़ो लोगों की आस्था का सवाल है.

क्या है मामला?

तिरूपति लड्डू विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट दो याचिकाएं को एक साथ सूचीबद्ध कर मामले को सुन रही है. पहली याचिका बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी और दूसरी याचिका तिरूमाला तिरूपति देवस्थानम ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद वाईवी सुब्बा रेड्डी ने दायर की है. दोनों नेताओं ने मामले में जांच कमेटी बनाने की मांग की है, जिसमें प्रसाद का लड्डू बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले घी में घटिया सामग्री और जानवरों की चर्बी मिलाने के कथित आरोप हैं.