Ban On Using Body Organ As Poll Symbol: सुप्रीम कोर्ट ने शरीर के अंगों को चुनाव चिन्हों के तौर पर प्रयोग पर रोक लगाने की मांग करनेवाली जनहित याचिका (PIL) खारिज की. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस याचिका के पीछे अखिल भारतीय कांग्रेस के चुनावी सिंबल पर रोक लगाना है. ये जनहित याचिका एक गैर-सरकारी संगठन(NGO) ने दायर कर सुप्रीम कोर्ट से चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग की थी, जिसमें शरीर के अंगों का प्रयोग चुनावी सिंबल के तौर पर नहीं किया जाए.
सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की पीठ के सामने इस जनहित याचिका को लाया गया. उन्होंने याचिका के पीछे की मंशा भांपते हुए कहा कि इसकाउद्देश्य कांग्रेस के चुनावी सिंबल 'हाथ' पर रोक लगाना है.
अदालत ने कहा,
"यह किस तरह की दलील है? कोई आंख नहीं, कोई नाक नहीं, कोई हाथ चुनाव प्रतीक नहीं हो सकता. खारिज. इरादा केवल हाथ के प्रतीक को रोकने का है."
सुप्रीम कोर्ट ने उक्त टिप्पणियों के साथ याचिका खारिज कर दी है.
याचिका में कहा गया है कि मानव शरीर के अंगों से मिलते-जुलते प्रतीक संभावित रूप से चुनाव नियमों का उल्लंघन कर सकते याचिका में यह तय करने के लिए निर्देश देने की मांग की गई है कि
रगुजा सोसाइटी फॉर फास्ट जस्टिस द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए मानव शरीर के अंगों से मिलते-जुलते या समान दिखने वाले पार्टी प्रतीकों के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की थीं और चुनाव आयोग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया.
हालांकि, याचिकाकर्ता को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज की.