नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के विधायक एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन को स्वास्थ्य आधार पर ज़मानत दी. सुनवाई के दौरान शीर्ष कोर्ट ने येह भी निर्देश दिया कि बिना कोर्ट की इजाजत के वह दिल्ली छोड़कर नहीं जायेंगे.
उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली के पूर्व मंत्री को अपनी पसंद के अस्पताल में इलाज कराने की अनुमति दी और उनसे चिकित्सा रिकॉर्ड पेश करने के लिए कहा। साथ ही शीर्ष अदालत ने जैन को निर्देश दिया कि वह अपनी अंतरिम जमानत की अवधि के दौरान मीडिया से बात न करें.
भाषा ने सूत्रों के हवाले से बताया कि जेल में बंद नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की चिकित्सा स्थिति की जांच की जा रही है। पिछले साल मई में धन शोधन मामले के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से ही तिहाड़ जेल में बंद जैन को एक दिन पहले यहां दिल्ली सरकार के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल के एक सूत्र ने भाषा को बताया कि, ‘‘उनकी चिकित्सा स्थिति की जांच की जा रही है’’ और डॉक्टर उनकी स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं।
जैन की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि पूर्व मंत्री का वजन 35 किलोग्राम कम हो गया है और वह रीढ़ की हड्डी से जुड़ी समस्या से परेशान हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल एस वी राजू ने जैन की अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) या राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा चिकित्सा जांच कराए जाने की मांग की। राजू ने कहा कि अगर मेडिकल रिपोर्ट में इलाज की जरूरत बताई जाती है तो जांच एजेंसी इसका विरोध नहीं करेगी।
पीठ ने कहा कि वह सुनवाई की अगली तारीख पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) या राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा जैन की चिकित्सा जांच पर गौर करेगी।
प्रवर्तन निदेशालय ने जैन से कथित तौर पर जुड़ी चार कंपनियों के जरिए धन शोधन के आरोप में पिछले साल 30 मई को उन्हें गिरफ्तार किया था। इससे पहले, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के तहत 2017 में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
उन्हें सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में छह सितंबर 2019 को निचली अदालत ने नियमित जमानत दे दी थी।
गुरुवार को, सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल के बाथरूम में चक्कर आने के बाद गिर गए. उन्हें डीडीयू अस्पताल में भर्ती किया गया जहां पर उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी है और उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. खबरों के अनुसार, सत्येंद्र जैन को बाद में दिल्ली के एलनजेपी अस्पताल शिफ्ट किया गया.
गौरतलब है की जैन को बीते एक हफ्ते में दूसरी बार अस्पताल लाया गया है, क्योंकि वह इसके पहले भी बाथरूम में गिरे थे और उन्हें रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट की खबर आयी थी. फिलहाल, उनका इलाज चल रहा है.
तिहाड़ जेल प्रशासन के अनुसार, जैन गुरुवार सुबह 6 बजे के करीब बाथरूम में गिर गए थे. डॉक्टरों ने उनकी जांच की, और उन्हें डीडीयू अस्पताल भेजा गया. तिहाड प्रशासन के मुताबिक, जैन ने पीठ, टांग और कंधों पर दर्द की शिकायत की थी. जैन की सर्जरी होनी है जिसके लिए उनके सभी टेस्ट कराए जाएंगे. इससे पहले भी सोमवार को उन्हें अस्पताल में स्पाइन टेस्ट के लिए लाया गया था.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई और इस पूरी घटना पर मीडिया से बात करते हुए कहा, "जो इंसान (सत्येंद्र जैन) जनता को अच्छा इलाज और अच्छी सेहत देने के लिए दिन-रात काम कर रहा था, आज उस भले इंसान को एक तानाशाह मारने पर तुला है।"
केजरीवाल ने इस विषय पर आगे कहा कि उस तानाशाह की एक ही सोच है - सबको खत्म कर देने की, वो सिर्फ 'मैं' में ही जीता है। वो सिर्फ खुद को ही देखना चाहता है।