नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के एक वरिष्ठ जज ने एक तलाक के मामले की सुनवाई के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा कि ज्यादातर तलाक लव मैरिज से ही हो रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ट जज जस्टिस बी आर गवई की पीठ वैवाहिक विवाद मामले में दायर एक ट्रांसफर पीटीशन पर मंगलवार को सुनवाई कर रहे थे. सुनवाई के दौरान ही पक्षकार के अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि यह एक प्रेम विवाह का मामला है.
जिस पर Justice Gavai ने सामान्त रूप से टिप्पणी करते हुए कहा कि ज्यादातर तलाक के मामले लव मैरिज से ही हो रहे हैं.
सुनवाई के बाद, पीठ ने वैवाहिक विवाद के इस मामले में दोनो पक्षो के बीच आपसी समझाईश के लिए मामले को मध्यस्था के लिए भेजने के आदेश दिए गए है.
मंगलवार को ही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान Chief Justice of India ने एक महिला अधिवक्ता को संबोधित करते हुए आम व्यवहार को लेकर अपनी बात कही.
सीजेआई डी वाई चन्द्रूचूड़ के समक्ष अधिवक्ता अपने मामलो की मेंशनिंग कर रहे थे.
इसी दौरान जब सीजेआई लगातार मेंशन मामलो को लेकर संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान एक महिला अधिवक्ता ने अपने मामले को मेंशन किया.
जिस पर सीजेआई ने कहा कि मैडम, हमारी राष्ट्रीय कमजोरी में से एक यह है कि हम किसी और को अपनी बात समाप्त ही नही करने देते.