Advertisement

गायक सौरिन भट्ट ने अग्रिम जमानत के लिए खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

सौरिन के पिता ने अपने बेटे को एक सप्ताह के अंदर कमिश्नरेट पुलिस को सौंपने के लिए महिला थाना पुलिस को भरोसा दिया था

Written by My Lord Team |Published : June 28, 2023 2:33 PM IST

नई दिल्ली: कथित दुष्कर्म, ब्लैकमेल और धोखाधड़ी के आरोपों के खिलाफ सिंगर सौरिन भट्ट के द्वारा अब अग्रिम जमानत के लिए ओडिशा हाईकोर्ट में याचिका दायर किया गया है.

एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार, सौरिन ने अदालत से याचिका के जरिए यह अनुरोध किया है कि वह पूरी तरह से निर्दोष हैं और उनके खिलाफ लगाए गए सारे आरोप झूठे हैं. गलत मंशा से उनके खिलाफ इन आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है.

सिंगर पर लगे संगीन आरोप

मिली जानकारी के मुताबिक सिंगर पर आरोप हैं कि उन्होने साईं विहार में रहने वाली एक महिला बैंक कर्मचारी को शादी करने का भरोसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया और ब्लैकमेल भी किया गया. इन्हीं आरोपों के तहत सिंगर के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज किया गया.

Also Read

More News

शिकायत के आधार पर 21 जून, 2023 को महिला थाना पुलिस के द्वारा कोलकाता शहर के बालीगंज थाना इलाके में मौजूद सौरीन के घर पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान सौरिन के परिवार ने पुलिस को बताया कि वो पिछले एक सप्ताह से वहां मौजूद नहीं थे.

अग्रिम जमानत की याचिका

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, सौरीन दिल्‍ली में हैं. सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस ने उनसे संपर्क करने की कोशिश कि लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ आ रहा था.

खबर है कि अब पुलिस उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने के लिए योजना बना रही है. आपको बता दें कि सौरिन के पिता ने अपने बेटे को एक सप्ताह के अंदर कमिश्नरेट पुलिस को सौंपने के लिए महिला थाना पुलिस को भरोसा दिया था और अब सौरिन की ओर से अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है.