नई दिल्ली: देश की सर्वोच्च अदालत में अधिवक्ताओं की संस्था सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों के चुनाव बुधवार को संपन्न हो गए है.
मतगणना के बाद बुधवार देर रात जारी किए गए परिणाम के अनुसार वरिष्ठ अधिवक्ता आदिश अग्रवाल सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के नए अध्यक्ष चुने गए.
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर सीनियर एडवोकेट आदिश अग्रवाल ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सीनियर एडवोकेट दुष्यंत दवे को हराया है.
अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में आदिश अग्रवाल को 668 और दुष्यंत दवे को कुल 477 मत प्राप्त हुए.
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए आदिश अग्रवाल और दुष्यंत दवे के साथ ही सीनियर एडवोकेट अजीत कुमार सिन्हा, राकेश कुमार खन्ना, अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव, डॉ परवीन मुटरेजा और यज्ञ देव शर्मा भी मैदान में थे.
अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में आदिश अग्रवाल को 668 मत, दुष्यंत दवे को 477, राकेश खन्ना को 426, रंजीत कुमार को 304 और अजीत कुमार सिन्हा को कुल 144 मत प्राप्त हुए.
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष के पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता सुकुमार पट्टजोशी चुने गए है.
उपाध्यक्ष के पद पर पट्टजोशी के अलावा, वरिष्ठ अधिवक्ता पावनी महालक्ष्मी, विभा दत्ता मखीजा, रचना श्रीवास्तव, अजय जैन, ए बस्कर, रहीम रऊफ, नीना गुप्ता, उस्मान सिद्दीकी और डीडी शर्मा सहित कुल 11 उम्मीदवार मैदान में थे.
बार के वर्तमान कोषाध्यक्ष अधिवक्ता युगंधरा पवार झा एक बार फिर से अपने पद पर चुनी गयी है.
सीनियर एडवोकेट वी गिरी की अध्यक्षता वाली चुनाव समिति की देखरेख में यह मतदान संपन्न हुए.
चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 8 सदस्य, उपाध्यक्ष पद पर 10, सेक्रेटरी पद के लिए 8, ज्वाइंट सेक्रेटरी के लिए 7, कोषाध्यक्ष के लिए 5 और संयुक्त कोषाध्यक्ष के लिए 6 अधिवक्ताओं ने चुनाव लड़ा था.
12 अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ा है, जबकि 35 उम्मीदवारों ने समिति के कार्यकारी सदस्य के लिए चुनाव लड़ा.
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को हुए मतदान में 2208 अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है जो कि कुल मतदाताओं का करीब 80 है.
1. अध्यक्ष
डॉ आदिश अग्रवाल सीनियर एडवोकेट।
2. उपाध्यक्ष
एस. पटजोशी जी सीनियर एड.
3 सचिव
रोहित पाण्डेय एड
4 संयुक्त सचिव
मीनेश दुबे एड.
5. कोषाध्यक्ष
युगेंद्र पवार झा एड
6. संयुक्त कोषाध्यक्ष
अमरेंद्र कुमार एड
वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य
1. अरिजीत प्रसाद, वरिष्ठ अभिभाषक।
2. दिनेश गोस्वामी वरिष्ठ अधिवक्ता।
3. जयंत भूषण सीनियर एडवोकेट।
4. रणजी थॉमस सीनियर एडवोकेट।
5. नरेंद्र हुड्डा सीनियर एडवोकेट।
6. वसीम एस कादरी सीनियर एडवोकेट।
कार्यकारी सदस्य
1. विभू एस मिश्रा- 522
2. कुमार गौरव- 501
3. शशांक शेखर- 433
4. विकास गुप्ता 432
5. प्रताप वेणुगोपाल -431
6. चंचल गांगुली-427
7. मनीष गोस्वामी- 423
8. अनिल निशानी - 416
9. उपेंद्र मिश्रा -410