नई दिल्ली: इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के सेवानिवृत्त न्यायाधीश, जस्टिस उमेश कुमार को दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (Delhi Electricity Regulatory Commission) का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है। नियुक्ति देश की राष्ट्रपति, द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) द्वारा हुई है।
जस्टिस उमेश कुमार (Justice Umesh Kumar), जो जुलाई 2022 में रिटाइर हुए हैं, दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (DERC) के अध्यक्ष नियुक्त किये गए हैं। जस्टिस उमेश कुमार की नियुक्ति अधिसूचना बुधवार को जारी की गई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि न्यायाधीश उमेश कुमार ने साल 1980 में विधिक शिक्षा प्राप्त की थी और 2001 में उन्हें उच्च न्यायिक सेवा (Higher Judicial Services) पर पदोन्नत किया गया जिसके बाद 2014 में वो डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन्स जज बनाये गये ।
22 नवंबर, 2018 के दिन उन्हें एडिश्नल जज नियुक्त किया गया और 20 नवंबर, 2020 के दिन उन्होंने बतौर पर्मानेंट जज शपथ ली। 7 जुलाई, 2022 को जस्टिस उमेश कुमार रिटाइर हो गए थे।
खबरों के अनुसार जस्टिस उमेश कुमार से पहले मद्रास हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त नयाधीश राजीव श्रीवास्तव इस आयोग के अध्यक्ष बनने वाले थे लेकिन उन्होंने 15 जून को यह सूचित किया कि 'पारिवारिक प्रतिबद्धताओं और जरूरतों' (Family Committments and Requirements) के चलते वो इस जिम्मेदारी से पीछे हट रहे हैं।