राजस्थान हाईकोर्ट अपनी स्थापना के प्लेटिनम जुबली मना रहा है अर्थात् यह न्याय का मंदिर अपनी स्थापना का 75वां स्थापना दिवस मना रहा है. अब इस प्लेटिनम जुबली समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. बता दें कि राजस्थान हाईकोर्ट के प्लेटिनम जुबली समापन समारोह भी रविवार को ही है, जिसमें पीएम मोदी शिरकत करेंगे.
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी के साथ इस कार्यक्रम में भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा आदि शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं.
पीएम मोदी ने X पर लिखा,
In the evening tomorrow, 25th August, I will be in Jodhpur to take part in the Platinum Jubilee celebrations of the Rajasthan High Court. I compliment the Rajasthan HC on this momentous occasion.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 24, 2024
जिसका अर्थ है,
"कल शाम, 25 अगस्त को, मैं राजस्थान हाईकोर्ट के प्लेटिनम जुबली समारोह में हिस्सा लेने के लिए जोधपुर में रहूंगा. मैं इस महत्वपूर्ण अवसर पर राजस्थान हाईकोर्ट को बधाई देता हूं."
पीएम मोदी रविवार शाम करीब 4 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वह हाईकोर्ट में कार्यक्रम में पहुंचेंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम में भाग लेने की सूचना देने के बाद से ही राजस्थान में सुरक्षा-चौकसी तेज कर दी गई है. साथ सुरक्षा के अन्य इंतजामात में पुलिस अधिकारी जुटे हुए हैं. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर जोधपुर कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने शुक्रवार को सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों की बैठक ली है, जिसमें सभी को शहर में सतर्कता और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी विशेष विमान से एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे.
इससे पहले जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री और जोधपुर के सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, राजस्थान हाईकोर्ट की स्थापना के कुल 75 साल हो चुके हैं. अब हाईकोर्ट अमृत काल चरण में प्रवेश कर रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी की गरिमामयी मौजूदगी में इस कार्यक्रम समापन होगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे 25 अगस्त को जोधपुर में प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए उत्सुक है. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी विधानसभा चुनाव से पहले 5 अक्टूबर 2023 को जोधपुर आए थे, जहां उन्होंने कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया था.