जस्टिस बीआर गवई ने बुधवार को भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ले ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जस्टिस बीआर गवई को बधाई दी है। उन्होंने सीजीआई जस्टिस बीआर को उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं भी दी. गवई देश के दूसरे दलित मुख्य न्यायाधीश हैं. उनसे पहले जस्टिस के. जी. बालाकृष्णन इस पद पर आसीन रहे थे. जस्टिस बालाकृष्णन साल 2007 में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बने थे. वहीं, सीजेआई पद की शपथ लेने के बाद सीजेआई रामकृष्ण गवई ट्विटर यानि X पर ट्रेंड करने लगे. देश भर से लोगों का उन्हें अपनी बधाई और शुभकामनाएं देने होड़ सी मच गई. शुभकामनाएं देने में सबसे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी सहित कई अन्य नेता शामिल हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार सुबह राष्ट्रपति भवन में जस्टिस बीआर गवई को भारत के 52वें सीजीआई के रूप में शपथ दिलाई. वहीं, राष्ट्रपति कार्यालय ने एक्स अकाउंट पर तस्वीर भी शेयर की। उन्होंने एक्स पर लिखा कि जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई ने राष्ट्रपति भवन में भारत के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली.
LIVE: Swearing-in-Ceremony of the Chief Justice of India Shri Justice Bhushan Ramkrishna Gavai at Rashtrapati Bhavan https://t.co/KSRP8wDqpz
— President of India (@rashtrapatibhvn) May 14, 2025
वहीं, उपराष्ट्रपति कार्यालय ने एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज राष्ट्रपति भवन में भारत के 52वें माननीय मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहे.
Hon'ble Vice-President, Shri Jagdeep Dhankhar at the swearing-in ceremony of Shri Justice Bhushan Ramkrishna Gavai Ji as the 52nd Hon’ble Chief Justice of India at Rashtrapati Bhavan today.@rashtrapatibhvn@narendramodi@arjunrammeghwalpic.twitter.com/GbIHO8qaiE
— Vice-President of India (@VPIndia) May 14, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ। उन्हें उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं.
Attended the swearing in ceremony of Justice Bhushan Ramkrishna Gavai as the Chief Justice of the Supreme Court of India. Wishing him the very best for his tenure. pic.twitter.com/xzJhsQsRAa
— Narendra Modi (@narendramodi) May 14, 2025
केन्द्रीय कानून राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी ट्वीट कर जस्टिस बीआर गवई को सीजेआई बनने की बधाई.
माननीय न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई जी को भारत के सर्वोच्च न्यायालय के 52वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके न्यायिक अनुभव व विद्वता से न्यायपालिका को नई दिशा मिलेगी और न्यायिक सुगमता के नये कीर्तिमान… pic.twitter.com/cr9wn3c3aV — Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) May 14, 2025
लोकसभा अध्यक्ष ओम प्रकाश बिरला ने भी भारत के नए सीजेआई बीआर गवई मंगलकामनाओं के साथ बधाई दी.
आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश, माननीय न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई जी के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुआ। न्यायमूर्ति बीआर गवई जी को उनके नए कार्यकाल के लिए हार्दिक शुभकामनाएं एवं सफल कार्यावधि की मंगलकामनाएं।@rashtrapatibhvnpic.twitter.com/YT1Mi3FyrB
— Om Birla (@ombirlakota) May 14, 2025
सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई का जन्म 24 नवंबर 1960 को महाराष्ट्र के अमरावती में हुआ। उन्होंने 16 मार्च 1985 को वकालत की दुनिया में कदम रखा और शुरुआत में दिवंगत राजा एस. भोंसले, जो पूर्व महाधिवक्ता और उच्च न्यायालय के न्यायाधीश रह चुके हैं, के साथ कार्य किया. वर्ष 1987 से 1990 तक उन्होंने बॉम्बे उच्च न्यायालय में स्वतंत्र वकालत की, और इसके बाद मुख्य रूप से नागपुर पीठ के समक्ष विभिन्न मामलों की पैरवी करते रहे.