Advertisement

एक भी लायक नहीं... सीनियर सिविल जज प्रमोशन परीक्षा का रिजल्ट राजस्थान हाई कोर्ट ने जारी किया

राजस्थान हाई कोर्ट ने रिजल्ट जारी कर बताया है कि जिला न्यायाधीश 2024 के पद के लिए लिखित परीक्षा के आधार पर कोई भी उम्मीदवार/वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश उपयुक्त नहीं पाए गए हैं.

Written by Satyam Kumar |Published : April 9, 2025 5:06 PM IST

District Judge Promotion Exam 2024: कई दफा लोगों को कहते सुना है कि क्या जिला अदालतों के जज की नियुक्ति हाई कोर्ट में नहीं होती? क्यों अक्सर हाई कोर्ट के वकील ही जजों के तौर पर नियुक्त किए जाते हैं, जबकि जिला अदालतों में जजों की भर्ती परीक्षा के जरिए होती है. चर्चा का स्तर तक हो, उससे पहले ही यह घटना सुनने को मिल गई, जहां राजस्थान हाई कोर्ट ने प्रमोशन इक्जाम में एक भी सीनियर सिविल जज को प्रमोशन के उपयुक्त नहीं पाया है. इसकी पुष्टि के लिए राजस्थान हाई कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. इस अधिसूचना के अनुसार,  2024 के जिला जज के पद के लिए हुए पदोन्नति परीक्षा में कोई भी वरिष्ठ सिविल जज उपयुक्त नहीं पाए गए हैं.

एक भी कैंडिडेट उपयुक्त नहीं: HC

Also Read

More News

राजस्थान हाई कोर्ट ने रिजल्ट जारी कर बताया है कि जिला न्यायाधीश 2024 के पद के लिए लिखित परीक्षा के आधार पर कोई भी उम्मीदवार/वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश उपयुक्त नहीं पाए गए हैं.

परीक्षा के लिए 99 वरिष्ठ सिविल जज बनने के पात्र थे. प्रारंभिक परीक्षा के बाद 46 उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के लिए किया गया था. वहीं, जिला जज की पदोन्नति के लिए लिखित परीक्षा 8 और 9 मार्च 2025 को आयोजित की गई थी. यह परीक्षा कुल 45 पदों (2022-23 के लिए 16, 2023-24 के लिए 4 और 2024-25 के लिए 2 रिक्तियां) के लिए थी.