पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के दोषी जगतार सिंह हवारा (Jagtar Singh Hawara) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन को नोटिस जारी किया है. शीर्ष अदालत ने उनकी याचिका पर प्रशासन को अपना जबाव देने के लिए चार हफ्ते का समय दिया है. इससे पहले कोर्ट ने केन्द्र , दिल्ली और पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया था.
आज पंजाब सरकार की ओर से पेश वकील ने कहा कि हवारा के खिलाफ चंडीगढ़ कोर्ट में ट्रायल चला था. जिस मर्डर की घटना के लिए उसे दोषी ठहराया गया, वो भी चंडीगढ़ की है. दिल्ली का भी कहना है कि बॉर्डर स्टेट होने के चलते उसे पंजाब भेजना ठीक नहीं रहेगा, उसे सिर्फ चंडीगढ़ भेजा जा सकता है.
कोर्ट ने इस पर हवारा के वकील को कहा कि वो चंडीगढ़ प्रशासन को भी पक्षकार बनाए,
जगतार सिंह हवारा ने तिहाड़ जेल से पंजाब की किसी जेल में ट्रांसफर करने की मांग की है. हवारा करीब 28 साल से जेल में बंद है. 2004 में चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल में सुरंग बनाकर जगतार सिंह हवारा अपने साथियों के साथ भाग निकला था. 2005 में फिर से गिरफ्तार होने के बाद उसे तिहाड़ जेल में ट्रांसफर कर दिया गया था.
हवारा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है. वह पिछले 28 साल से जेल में बंद है.हवारा पर आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर देश में आतंक फैलाने का काम किया है. गिरफ्तारी के वक्त पुलिस को हवारा के पास से पिस्टल, पांच कारतूस और आरडीएक्स बरामद किया था. जगजीत हवारा के साथ पूर्व सीएम की हत्या मामले में बलवंत सिंह राजोआना, परमजीत सिंह भ्यौरा और जगतार सिंह तारा भी आरोपी है. हाल ही में राजोआना ने भी अपनी सजा माफी के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.