Advertisement

पानी टंकी में गोबर मिलाने के पीछे 'जातीय भेदभाव' का मामला, अब मद्रास HC ने CB-CID को सच्चाई बताने को कहा है

मद्रास हाईकोर्ट (सौजन्य से: ANI)

मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच ने पुडुकोट्टई जिले के संगमविदुथी गांव में ओवरहेड वाटर टैंक में गोबर मिलाने से संबंधित मामले की जांच पूरी करने के बाद अपराध शाखा-अपराध जांच विभाग (CB -CID) को रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

Written by Satyam Kumar |Published : June 27, 2024 11:55 AM IST

Sangamviduthi Water Tank Incident: मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच ने पुडुकोट्टई जिले के संगमविदुथी गांव में ओवरहेड वाटर टैंक में गोबर मिलाने से संबंधित मामले की जांच पूरी करने के बाद अपराध शाखा-अपराध जांच विभाग (CB -CID) को रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

मद्रास हाईकोर्ट में, जस्टिस आर. सुरेश कुमार और जी. अरुलमुरुगन की बेंच ने CBI-CID को ये निर्देश दिए. बेंच ने पाया कि पुलिस ने घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं की है, जिसके बाद अदालत ने 15 मई के दिन सीबीसीआईडी को जांच आगे बढ़ाने का आदेश दिया था.

पूरा मामला क्या है?

पुदुकोट्टई के षणमुगम (Shanmugam) ने एक जनहित याचिका (PIL) दायर की है. जिसमें उसने गांव के वाटर टैंक में गोबर मिलाने की घटना की जांच और जिले में व्याप्त जातिगत भेदभाव को लेकर अदालत से निर्देश देने की मांग की थी. 15 मई को, मद्रास हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीसीआईडी को सौंपा था. याचिका में सनमुगम (Shanmugam) ने अदालत से मांग की कि वे जिले में व्याप्त जातिगत भेदभाव को समाप्त करने को लेकर भी निर्देश दें.

Also Read

More News

याचिकाकर्ता ने कहा,

"25 अप्रैल को संगमविदुथी गांव में एक ओवरहेड टैंक में गोबर मिलाए जाने की शिकायत मिली थी. इस पानी को पीने से कई लोग बीमार हो गए. अभी तक कोई जांच नहीं हुई है."

याचिकाकर्ता ने आगे कहा,

"अनुसूचित जाति के लोगों को मध्यवर्ती जातियों के लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ग्लासों में पानी पीने की अनुमति नहीं थी. अनुसूचित जाति के लोगों को अलग स्थानों पर बैठने के लिए कहा जाता है. और उन्हें आम तालाबों और सामुदायिक हॉल का उपयोग करने की भी अनुमति नहीं है."

मद्रास हाईकोर्ट ने CB-CID से जांच की रिपोर्ट सौंपने की मांग की है. पिछली सुनवाई में मद्रास हाईकोर्ट ने गौर किया कि पुलिस ने इस घटना को रजिस्टर नहीं किया. जिसके बाद अदालत ने आरोपों की जांच के लिए CB-CID को सौंपा था. अब उनसे घटना की रिपोर्ट की मांग की है.