Advertisement

लखनऊ में बीएनएसएस की धारा 163 लागू, धारा 144 के जैसे ही13 नवंबर तक इन कार्यों पर रहेगी रोक

ज्वाइंट कमिश्नर कानून व्यवस्था (JCP) अमित कुमार ने मीडिया को इसकी सूचना दी. जेसीपी के अनुसार लखनऊ में आगामी विभिन्न महत्वपूर्ण त्यौहार रक्षाबन्धन, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी और अन्य कार्यक्रमों को देखते हुए लखनऊ में 163 धारा लागू की गई है.

Written by Satyam Kumar |Published : September 16, 2024 5:46 AM IST

BNSS Section 163: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 लखनऊ में 13 नवंबर तक प्रभाव में रहेगा. बीएनएसएस की धारा 163, पूर्व में सीआरपीसी की धारा 144 होता था, जिसके तहत किसी क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू की जाती है. लखनऊ में बीएनएसएस की धारा 163 आगामी त्योहारों, राजनीतिक कार्यक्रम को देखते हुए लगाई गई है.

लखनऊ में 13 नवंबर तक धारा 163 लागू

ज्वाइंट कमिश्नर कानून व्यवस्था (JCP) अमित कुमार ने मीडिया को इसकी सूचना दी. जेसीपी के अनुसार लखनऊ में आगामी विभिन्न महत्वपूर्ण त्यौहार रक्षाबन्धन, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी और अन्य कार्यक्रमों को देखते हुए लखनऊ में 163 धारा लागू की गई है. इसके साथ ही लखनऊ में आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षाओं और भारतीय किसान संगठनों, प्रदर्शनकारियों द्वारा धरना प्रदर्शन से शांति व्यवस्था का पूर्णतया अनुपालन कराने के लिए नवीन निषेधाज्ञा अंतर्गत धारा 163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (पूर्व धारा 144 सीआरपीसी) लागू की गयी, जो 14 सितंबर 2024 तक लागू रहेगी.

बीएनएसएस की धारा 163 लागू होने से लागू रहेगी ये पाबंदियां

बीएनएसएस की धारा 163 लागू रहने की वजह से लखनऊ में इन कार्यों पर रोक रहेगी;

Also Read

More News

  • सार्वजनिक जगहों पर पांच से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने, जुलूस-रैली निकालने पर रोक रहेगी.
  • ईको गार्डेन के अतिरिक्त कहीं भी धरणा-प्रदर्शन करने पर पाबंदी रहेगी.
  • हाई सिक्योरिटी एरिया व महत्वपूर्ण कार्यालयों के पास ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी
  • रात के दस बजे से लेकर सुबह के छह बजे तक लाउडस्पीकर बजाने पर पाबंदी
  • सार्वजनिक जगहों पर पुतला जलाना या झूठी अफ़वाह फैलाना आपराधिक कृत्य माना जाएगा.