Advertisement

न्यूज चैनल के दफ्तर में दो भाइयों की हत्या में चैनल संचालक सहित तीन को उम्रकैद

हत्या के इरादे से दोषियों ने दोनो भाईयों को दफ्तर बुला खेला मौत का खेल

Written by My Lord Team |Published : June 30, 2023 6:09 PM IST

रांची: झारखंड के रांची में एक न्यूज चैनल के दफ्तर में दो व्यवसायी भाइयों हेमंत अग्रवाल और महेंद्र अग्रवाल की हत्या के मामले में रांची के अपर न्यायायुक्त विशाल श्रीवास्तव की अदालत ने चैनल संचालक लोकेश चौधरी सहित तीन अभियुक्तों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. अदालत ने बीते 26 जून को ही तीनों को दोषी करार दिया था. शुक्रवार को सजा के बिंदु पर बहस के बाद अदालत ने फैसला सुनाया.

समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, इन तीनों पर 20-20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. मामले के एक आरोपी रविशंकर लाल को अदालत ने 26 जून को बरी कर दिया था. जबकि, एक अन्य आरोपी एमके सिंह पिछले चार सालों से फरार है. यह वारदात 6 मार्च 2019 को हुई थी.

गोली मारकर हत्या

न्यूज चैनल रांची के सबसे पॉश इलाके अशोक नगर में फ्रेंचाइजी मॉडल के आधार पर संचालित होता था. उसका संचालक लोकेश चौधरी नामक शख्स था. उसने रांची के लालपुर इलाके में रहने वाले अग्रवाल बंधुओं हेमंत अग्रवाल और महेंद्र अग्रवाल से उधार में बड़ी रकम ली थी.

Also Read

More News

लेनदेन के सिलसिले में उसने 6 मार्च की रात चैनल के सभी कर्मियों के जाने के बाद अग्रवाल बंधुओं को अपने दफ्तर में बुलाया था. जहां दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

अग्रवाल बंधु अपने बैग में लाखों रुपये लेकर पहुंचे थे. इस दौरान लोकेश चौधरी ने उनके रुपए हड़पने की नीयत से अपने दोस्त और बॉडीगार्ड से दफ्तर में आईबी की फर्जी रेड कराई थी. आईबी की फर्जी टीम ने दोनों से रुपए भरे बैग छीन लिए. विरोध करने पर दोनों भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

बॉडीगार्ड ने खोला हत्या का राज

वारदात को अंजाम देने के बाद लोकेश चौधरी रात में जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के वसुंधरा अपार्टमेंट स्थित अपने फ्लैट में पहुंचा और वहां से पत्नी और बच्चों को लेकर सीधे बिहार भाग निकला था. उसने सीसीटीवी फुटेज का डीवीआर भी निकाल लिया था. लोकेश के बॉडीगार्ड सुनील सिंह ने पकड़े जाने के बाद पूरे मामले का खुलासा किया था.

उसने बताया था कि व्यवसायी हेमंत तथा महेंद्र अग्रवाल की हत्या रुपये हड़पने के लिए की गई थी. लोकेश के दोस्त एमके सिंह और धर्मेद्र तिवारी ने अग्रवाल बंधुओं पर गोली चलायी थी. करीब एक साल बाद 9 मार्च 2020 को लोकेश ने रांची कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.

19 गवाह कोर्ट में पेश

लोकेश चौधरी के प्राइवेट बॉडीगार्ड सुनील सिंह उर्फ सुनील कुमार को पुलिस ने बोकारो थर्मल की डीवीसी कॉलोनी से गिरफ्तार किया था.

इस संबंध में अरगोड़ा थाना में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी. पुलिस ने लोकेश चौधरी और अन्य आरोपियों को गुनहगार साबित करने के लिए 19 गवाह कोर्ट में प्रस्तुत किए. जबकि, लोकेश चौधरी ने अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए एक भी गवाह प्रस्तुत नहीं किया. दोषी करार दिए गए लोगों में लोकेश के अलावा उसके दोस्त सुनील सिंह और उसका बॉडीगार्ड धर्मेंद्र तिवारी शामिल है.