नई दिल्ली: साकेत कोर्ट के वकील चैंबर से कूदकर एक वकील ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने वाले वकील की पहचान ओम प्रकाश शर्मा के रूप में हुई जिसकी उम्र 44 वर्ष के करीब है. जांच-पड़ताल करने पर अधिकारियों को मृतक वकील के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ. इस मामले से जुड़े कुछ अहम पहलुओं के बारे में पढिए..
पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि तकरीबन बीते सोमवार की रात 8 बजे हमें इस घटना का पता चला. परिसर में आने पर हमें वकील का शव ग्राउंड फ्लोर की पार्किंग में पड़ा मिला. उंची इमारत से नीचे गिरने के कारण वकील की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को अपने हिरासत में लेकर उसे शव परीक्षण के लिए भेज दिया है.
मृतक वकील के पास से मिले सुसाइड नोट को पुलिस ने बरामद किया है. सुसाइड में किन बातों का जिक्र है, इस बात का खुलासा अभी पुलिस ने नहीं किया है. मृतक के आत्महत्या करने की वजह सुसाइड नोट से ही पता चलेगी.
आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ करने पर मालूम पड़ा कि वकील ओम प्रकाश शर्मा पिछले दो सालों से लीवर की बीमारी से पीड़ित थे. बीमारी के कारण वह बीते कई दिनों से वह परेशान थे. कल ही वह अपनी पत्नी के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज होकर आए थे, जहां से वह सीधा कोर्ट आए. पत्नी को गेट पर से ही घर चले जाने को कहा. वहीं, घटना होने के तकरीबन आधे घंटे के बाद मृतक की पत्नी को इस घटना का पता चला.