बाराबंकी: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) से संबंधित आपत्तिजनक तस्वीर फेसबुक (Facebook) पर पोस्ट करने के आरोप में एक वकील को गिरफ्तार किया गया है; पुलिस ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार पुलिस ने बताया कि श्रीकृष्णपुर बेहटा गांव के निवासी अकरम शेख को हिंदुत्व कार्यकर्ता विजय हिंदुस्तानी की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर यह पोस्ट दो दिन पहले किया गया था।
पुलिस ने बताया कि शिकायत में वकील पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
थाना प्रभारी लाल सिंह सरोज ने कहा कि शेख ने शास्त्री की एक तस्वीर से छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया मंच पर पोस्ट किया। उन्होंने बताया कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने बुधवार शाम वकील को गिरफ्तार कर लिया।