Kolkata Doctor Rape-Murder Case: आज सुप्रीम कोर्ट कलकत्ता डॉक्टर रेप-मर्डर केस मामले की सुनवाई करेगी. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ के सामने सीबीआई अपनी स्टेटस रिपोर्ट सौंपेगी. वहीं पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों से अपने काम पर लौटने व सोशल मीडिया से पीड़िता की पहचान जाहिर करनेवाली पोस्ट को हटाने के निर्देश दिए थे. हालांकि, मामले की सुनवाई 5 सितंबर को होनी थी, किसी कारणवश इस तारीख पर सुनवाई टल गई, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट आज इस मामले की सुनवाई करेगी.
सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायधीश सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस जेबी पारदीवाला की पीठ ने इस मामले को सुनेगी. वहीं पश्चिम बंगाल राज्य की ओर से सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल और सीबीआई की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता पेश होंगे.
पिछली सुनवाई में, सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने डॉक्टरों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते हुए उन्हें अपने काम पर लौटने का अनुरोध किया.
सीजेआई ने कहा,
"डॉक्टरों के लिए अपनी ड्यूटी पर लौटने के लिए सुरक्षित परिस्थितियों को बनाए रखना आवश्यक है, न केवल अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए बल्कि अपने मरीजों को चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए भी. इसे लेकर हमें एसजी मेहता द्वारा आश्वासन दिया गया है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की सुविधा की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में सीआईएसएफ की तैनाती की जाएगी."
पश्चिम बंगाल राज्य की ओर से अदालत में मौजूद सीनियर एडोवोकेट कपिल सिब्बल ने कहा कि उन्हें इससे कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि इसका उद्देश्य जगह की सुरक्षा करना है.