नई दिल्ली: Chief Justice of India Dhananjaya Y Chandrachud की अध्यक्षता में Supreme Court Collegium ने राजस्थान, केरला, मद्रास और बॉम्बे हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश केन्द्र सरकार को की है.
Supreme Court Collegium की बुधवार देर शाम हुई बैठक के बाद जारी किए गए स्टेटमेंट के अनुसार Justice Augustine George Masih को Rajasthan High Court Chief Justice, Justice SV Gangapurwala को Chief Justice of Madras High Court, Justice RD Dhanuka को Bombay High Court Chief Justice और Justice SV Bhatti को Chief Justice of Kerala High Court के पद पर नियुक्ति की सिफारिश केन्द्र सरकार को भेजी है.
Supreme Court Collegium ने Rajasthan High Court के मुख्य न्यायाधीश के रूप में Justice Augustine George Masih की नियुक्ति की सिफारिश की हैं.
केन्द्र सरकार द्वारा उनकी नियुक्ति की सिफारिश को मंजूर किए जाने पर वे राजस्थान हाईकोर्ट के 41 वे मुख्य न्यायाधीश होंगे.
राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस जस्टिस पंकज मिथल के सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त किए जाने के बाद से ही राजस्थान हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश का पद रिक्त चल रहा है. जस्टिस एम एम श्रीवास्तव वर्तमान में 5 फरवरी 2023 से ही राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश है.
मूल पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के जज Justice Augustine George Masih वर्तमान में हाईकोर्ट के सबसे वरिष्ठ जज है. उन्हे 10 जुलाई 2008 को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में जज नियुक्त किया गया था.
पंजाब के रोपड़ में 12 मार्च 1963 को जन्में Justice Augustine George Masih ने St.Mary's Convent School, Kasauli और Saifuddin Tahir High School, Aligarh स्कूली शिक्षा हासिल की. वर्ष 1987 में उन्होने Aligarh Muslim University से LL.B. की डीग्री हासिल करने के बाद पांजाब हरियाणा बार काउंसिल में पंजीकृत हुए.
10 जुलाई 2008 को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में जज नियुक्त होने तक एक अधिवक्त के रूप में उन्होने Supreme Court, पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट सहित कई हाईकोर्ट और देशभर की अदालतों में पेरवी करते हुए.
दो दशक के वकालात में उन्होने पंजाब राज्य के लिए Assistant Advocate General, Deputy Advocate General, Additional Advocate General के पद पर भी रहे.
Justice Augustine George Masih की नियुक्ति के साथ ही देश में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के साथ साथ ईसाई समुदाय से आने वाले जजों के रूप में वे हाईकोर्ट मुख्य न्यायाधीश का प्रतिनिधित्व करेंगे.
वर्तमान में देश की उच्च न्यायपालिका में जस्टिस के एम जोसेफ ही इस ईसाई समुदाय के एकमात्र प्रतिनिधि है.
इसके साथ देश में हाईकोर्ट जजों की वरिष्ठता में भी वे सबसे वरिष्ठ जज है, लंबे समय से उनकी नियुक्ति का इंतजार किया जा रहा था.