भारत के भगोड़े व्यवसायी मेहुल चोकसी को बेल्जियम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अनुरोध पर यह कार्रवाई करते हुए बेल्जियम के कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने भगोड़े व्यवसायी मेहुल चोकसी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि मेहुल चोकसी पर उन पर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से 13,850 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. जांच के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भारत भर में मेहुल चोकसी से जुड़े 136 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली और गीतांजलि समूह से संबंधित 597.75 करोड़ रुपये के कीमती सामान/गहने जब्त किए हैं. अब तक इस मामले में कुल 2565.90 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त या कुर्क की गई है और तीन शिकायतें दायर की गई हैं.