Formula E Race Case: तेलंगाना हाईकोर्ट ने मंगलवार को फॉर्मूला ई रेस मामले में भारत राष्ट्र समिति (BRS) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी (FIR) को रद्द करने से इनकार करते हुए गिरफ्तारी से दी गई अंतरिम छूट को हटा दिया. पिछली सुनवाई में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) द्वारा दर्ज मामले में राज्य सरकार और बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद हाईकोर्ट ने 31 दिसंबर को याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था. एसीबी ने रामा राव के खिलाफ 19 दिसंबर को मामला दर्ज किया, जिसमें 2023 में 'फॉर्मूला ई रेस' के आयोजन के लिए कथित विदेशी भुगतान का आरोप लगाया. एसीबी ने कथित तौर दावा किया कि कुछ भुगतान बिना मंजूरी के विदेशी मुद्रा में किए गए थे, जिससे सरकारी खजाने को लगभग 55 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
पिछली सुनवाई में तेलंगाना हाईकोर्ट में जस्टिस के लक्ष्मण ने राज्य सरकार और बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रखा था. जिरह के दौरान महाधिवक्ता ए सुदर्शन रेड्डी ने बताया कि व्यावसायिक नियमों और आवश्यक मंजूरी का पालन किए बिना फॉर्मूला ई संगठन को भुगतान किया गया था जबकि बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने तर्क दिया कि मामले में कोई आपराधिकता नहीं थी.
एसीबी ने 19 दिसंबर को रामा राव के खिलाफ पिछली सरकार के दौरान 2023 में ‘फॉर्मूला ई रेस’ आयोजित करने के लिए कथित तौर पर भुगतान करने का मामला दर्ज किया था, जिसमें से कुछ भुगतान बिना मंजूरी के विदेशी मुद्रा में किए गए थे. रामा राव को केटीआर के नाम से भी जाना जाता है. मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और आपराधिक हेराफेरी, आपराधिक कदाचार, आपराधिक विश्वासघात और आपराधिक षड्यंत्र से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत दर्ज किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप कथित तौर पर सरकारी खजाने को लगभग 55 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
यह फॉर्मूला रेस फरवरी 2024 में भी आयोजित होनी थी, लेकिन दिसंबर 2023 में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद इसे रद्द कर दिया गया. रामा राव पिछली बीआरएस सरकार के दौरान नगर प्रशासन मंत्री थे. हैदराबाद में फॉर्मूला रेस के आयोजन में कथित अनियमितताओं के संबंध में ईडी ने सात जनवरी को रामा राव को भी पूछताछ के लिए बुलाया था. प्राथमिकी में वर्तमान विधायक रामा राव को मुख्य आरोपी, सीनियर आईएएस (IAS) अधिकारी अरविंद कुमार और सेवानिवृत्त नौकरशाह बीएलएन रेड्डी को क्रमशः आरोपी संख्या दो और तीन के रूप में नामित किया गया है.
(खबर एजेंसी इनपुट से है)