नई दिल्ली: दिल्ली के साकेत कोर्ट में शुक्रवार को सुबह गोलीबारी में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है.
न्यायालय समय शुरू होने के कुछ देर बाद ही दिल्ली के साकेत कोर्ट परिसर में फायरिंग हुई. पुलिस की मौजूदगी में आरोपियों ने 4 राउंड फायरिंग की. इस दौरान एक महिला गोली लगने से घायल हो गई. वहीं आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया है
दिल्ली के साकेत जिला कोर्ट में वकील की ड्रेस पहने एक शख्स ने कोर्ट परिसर में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
बताया जा रहा है कि उसने गवाही देने आई महिला को मारने के लिए फायरिंग की थी. इस दौरान महिला एक गोली लगने के कारण घायल हो गई. घायल महिला को आनन-फानन में एम्स (AIIMS) ले जाया गया है. आरोपी शख्स महिला का पति बताया जा रहा है.