Advertisement

EWS Reservation: दिल्ली हाईकोर्ट का स्कूलों को आदेश, 'पड़ोस' के मानदंड पर नहीं मना कर सकते हैं एडमिशन

दिल्ली हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि ये आदेश इस बात को ध्यान में रखते हुए दिया गया है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को भी अच्छे विद्यालयों में शिक्षा के लिए बराबर के मौके मिलने का हक है।

EWS Reservation Delhi HC Order for Schools Admission Process

Written by My Lord Team |Published : June 2, 2023 6:03 PM IST

नई दिल्ली: स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के बच्चों के लिए एडमिशन पर दिल्ली हाईकोर्ट ने एक आदेश दिया है। दिल्ली की अदालत ने विद्यालयों को कहा है कि वो 'पड़ोस' के मानदंड (Neighbourhood Criteria) के आधार पर एडमिशन नहीं मना कर सकते हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) की न्यायाधीश मिनी पुष्करणा (Justice Mini Pushkarna) ने यह कहा है कि अगर 'पड़ोस' के मानदंड को पूरा करने के चक्कर में स्कूलों में सीट्स खाली छोड़ी जा रही हैं, तो यह सही नहीं है. इस तरह, 'आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग' के बच्चों के आरक्षण का पूरा उद्देश्य बेकार हो जाएगा।

अदालत का यह कहना है कि अगर ईडब्ल्यूएस आरक्षण के पीछे का सामाजिक उद्देश्य बहुत बड़ा है और महत्वपूर्ण भी है। ऐसे में, इस आरक्षण के तहत एडमिशन देते समय 'पड़ोस' के मानदंड का बहुत सख्ती से पालन करना जरूरी नहीं है।

Also Read

More News

इस याचिका के आधार पर अदालत ने सुनाया फैसला

दिल्ली हाईकोर्ट में दो आवेदकों की याचिका आई थीं जिनमें यह बताया गया था कि उन आवेदकों को दिल्ली के प्रिंसिपल हैप्पी आवर्स स्कूलों (Delhi Principal Happy Hours Schools) में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किए गए लकी ड्रॉ के जरिए सीटें मिली थीं. उन्हें स्कूल में एडमिशन पहले इसलिए मना कर दिया या था क्योंकि वो स्कूल से करीब चार किलोमीटर दूर रहते थे, और इस तरह वे पड़ोस के मानदंड को पूरा नहीं कर रहे थे।

इस केस के बारे में सुनकर जस्टिस पुष्करणा ने न सिर्फ स्कूल की आपत्ति को खारिज किया बल्कि उन्हें यह आदेश दिया कि वो याचिकाकर्ताओं को ईडब्ल्यूएस श्रेणी (EWS Category) के अंतर्गत, पहली कक्षा में उन्हें एडमिशन दें।

अदालत ने स्पष्ट किया है कि ये आदेश इस बात को ध्यान में रखते हुए दिया गया है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को भी अच्छे विद्यालयों में शिक्षा के लिए बराबर के मौके मिलने का हक है।