दिल्ली में आम आदमी पार्टी की ओर से महिलाओं को 2100 रुपये दिए जाने के चुनावी वादे के खिलाफ दायर याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सवाल उठाया है. याचिका राष्ट्रीय मानव पार्टी के अध्यक्ष विजय कुमार ने दायर की है. कोर्ट ने याचिकाकर्ता से पूछा कि आपने इलेक्शन पिटीशन के तौर पर अर्जी दाखिल की है. इलेक्शन पिटीशन के तौर पर इस पर कैसे सुनवाई की जा सकती है! आप चाहे तो जनहित याचिका दाखिल कीजिए. कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि वो पहले याचिका की मेन्टेनबिल्टी पर अपनी बात रखें. कल भी सुनवाई जारी रहेगी.
आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले दिल्ली की महिलाओं के लिए महिला सम्मान योजना की घोषणा की है. इस योजना के अनुसार, महिलाओं को चुनाव से पहले 1000 रूपये दिए जाएंगे. वहीं चुनाव के बाद अगर आम आदमी पार्टी की जीतकर आती है तो इस एक हजार रूपये को 2100 रूपये कर दिए जाएंगे.