Advertisement

‘आदिपुरुष’ के खिलाफ ‘हिंदू सेना’ के अध्यक्ष की याचिका पर तत्काल सुनवाई से अदालत का इनकार

'आदिपुरुष' को कुछ किरदारों और डायलॉग्स की वजह से कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है। हिंदू सेना ने फिल्म पर बैन लगाने के लिए याचिका की तत्काल सुनवाई की मांग की जिसे दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है...

Hindu Sena Plea for Adipurush Ban Urgent Listing Refused by Delhi HC

Written by My Lord Team |Published : June 21, 2023 1:27 PM IST

नई दिल्ली: ‘रामायण’ पर आधारित फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के प्रसारण पर रोक से संबंधित ‘हिंदू सेना’ (Hindu Sena) राष्ट्रीय अध्यक्ष की जनहित याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है।

न्यूज़ एजेंसी भाषा (Bhasha) के अनुसार, न्यायमूर्ति तारा वितास्ता गंजू और न्यायमूर्ति अमित महाजन की अवकाशकालीन पीठ ने मामले को या तो "आज या कल या उसके अगले दिन" सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने के याचिकाकर्ता विष्णु गुप्ता के अनुरोध को खारिज कर दिया।

याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि जनहित याचिका 30 जून को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है लेकिन तब तक याचिका का उद्देश्य विफल हो जाएगा।

Also Read

More News

तत्काल सुनवाई की मांग को किया खारिज

भाषा के मुताबिक, अदालत ने कहा कि फिल्म पहले ही रिलीज हो चुकी है और रिलीज की तारीख भी पहले से ही पता थी और तत्काल सुनवाई के लिए कोई मामला नहीं बनता है।

अदालत ने कहा, ‘‘जब फिल्म पहले ही रिलीज हो चुकी है तो आप क्या रोक लगाना चाह रहे हैं? अब तक मुझे नहीं लगता कि मामला अत्यावश्यक है। कृपया सुनवाई वाले दिन (30 जून) आएं।’’

क्या कहती है यह याचिका

याचिकाकर्ता के वकील ने हाई कोर्ट के समक्ष बुधवार को अपना पक्ष रखते हुए कहा कि फिल्म में कई ‘‘विवादास्पद हिस्से’’ हैं जो अंतरराष्ट्रीय संबंधों को भी प्रभावित कर रहे हैं क्योंकि नेपाल ने फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने दावा किया कि निर्देशक ओम राउत ने पहले आश्वासन दिया था कि विवादास्पद हिस्सों को हटा दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं किया और फिल्म को रिलीज कर दिया।

याचिका के अनुसार, ‘आदिपुरुष’ ने धार्मिक चरित्रों और संख्याओं का गलत और अनुचित तरीके से चित्रण करके हिंदू समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, जो वाल्मीकि और तुलसीदास जैसे लेखकों द्वारा लिखित रामायण में वर्णन के विपरीत है। याचिका में अधिकारियों से फिल्म के प्रमाणन को रद्द करने और इसे तुरंत प्रतिबंधित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।

बता दें कि फिल्म 'आदिपुरुष' में प्रभास (Prabhas), कृति सैनन (Kriti Sanon), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और सनी सिंह (Sunny Singh) ने अहम भूमिका निभाई है और रिलीज के बाद इस फिल्म की काफी आलोचना हो रही है।