Advertisement

 परीक्षा में अटेंडेंस की कमी के चलते बैठने नहीं देने दिया गया, लॉ स्टूडेंट्स के दावा पर दिल्ली हाई कोर्ट ने BCI और DU को दिया ये आदेश

दिल्ली हाई कोर्ट ने कानून के छात्रों की याचिकाओं को खारिज करते हुए कहा कि उपस्थिति की कमी के कारण सेमेस्टर परीक्षाओं में बैठने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. हालांकि, अदालत ने अधिकारियों को ऑनलाइन क्लासेस देने की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए.

दिल्ली हाईकोर्ट

Written by Satyam Kumar |Published : February 19, 2025 5:17 PM IST

छात्रों को क्लासेस में 75 प्रतिशत की उपस्थिति एक अनिवार्य नियम है. अगर छात्र की उपस्थिति इससे कम रहती है, तो उन्हें परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा. ऐसा ही लॉ स्टूडेंट्स के छात्रों के साथ, कम अटेंडेंस के चलते उन्हें भी सेमेस्टर इक्जाम देने से मना कर दिया गया. अब अटेंडेंस के मसले को लेकर छात्र दिल्ली हाई कोर्ट के पास गए. हाई कोर्ट ने मामले को सुना. अदालत  ने क्षेत्राधिकार का हवाला देते हुए कहा कि अटेंडेंस को लेकर किसी तरह की राहत देने से इंकार किया. हालांकि, दिल्ली हाई कोर्ट ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया और दिल्ली यूनिवर्सिटी को ऐसा आदेश दिया है, जो अटेडेंस की समस्या को दूर कर सकती है. आइये जानते हैं...

BCI और DU को निर्देश

दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) और बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) को निर्देश दिया है कि वे कानून की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं के लिए उचित सुरक्षा उपायों और शर्तों के साथ एक तंत्र विकसित करने पर विचार करें. 11 फरवरी को पारित आदेश में, दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली विश्वविद्यालय और बार काउंसिल ऑफ इंडिया से कहा कि वे एक ऐसा तंत्र विकसित करें जिससे छात्र सुरक्षित तरीके से ऑनलाइन कक्षाएं ले सकें.

लॉ स्टूडेंट्स को मिलेगा ऑनलाइन क्लासेस

जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा ने कहा कि व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में ऑफलाइन उपस्थिति का महत्व है, लेकिन तकनीकी और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के विकास ने प्रभावी दूरस्थ शिक्षा तंत्र बनाने का एक अवसर प्रदान किया है. अदालत ने यह टिप्पणी उन याचिकाओं को खारिज करते हुए की, जिनमें कानून के छात्रों ने उपस्थिति की कमी के कारण सेमेस्टर परीक्षाओं में बैठने की अनुमति मांगी थी. अदालत ने कहा कि रिट क्षेत्राधिकार के तहत कुल उपस्थिति की आवश्यकता में कोई छूट नहीं दी जा सकती, लेकिन अधिकारियों को ऑनलाइन कक्षाओं के लिए तकनीक अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया.

Also Read

More News