नई दिल्ली: आबकारी घोटाला मामले में फसे वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के लोकसभा सदस्य मगुंटा श्रीनिवासुल रेड्डी के बेटे राघव मगुंटा को दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा की गई 15 दिन की जामनत मामले में सुनवाई के लिए उच्चतम न्यायालय सहमत हो गया है. इस मामले में आज सुनवाई होगी.
गुरुवार को इस मामले में हुई सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलीसिटर जनरल एस वी राजू की दलीलों पर गौर किया, जिन्होंने तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया था.
अतिरिक्त सॉलीसिटर जनरल एस वी राजू ने कोर्ट से कहा की नियमित जमानत का अनुरोध करने वाली याचिका ख़ारिज कर दी गई थी इसके साथ ही पत्नी की बीमारी के आधार पर अंतरिम जमानत के अनुरोध को भी अस्वीकार किया गया .
इसके बाद अतिरिक्त सॉलीसिटर जनरल ने कहा, ' अब अचानक सास शौचालय में फिसलकर गिर जाती हैं और उनका उपचार चल रहा है। कोई गंभीर बात नहीं है. उनके पिता सांसद हैं जो उनकी देखभाल कर सकते है। देखभाल के लिए तीन भाई बहन हैं और इन सब के बावजूद उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी है।’’
सब दलीलों को सुनने के बाद न्यायालय ने कहा की वो इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई करेगा. इससे पहले दिल्ली उच्च न्यायालय ने मगुंटा को इस आधार पर जमानत दी थी कि उनकी सास अस्पताल में भर्ती हैं.
आपको बतादें की मगुंटा उसी केस में आरोपी हैं जिस केस में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की भी गिरफ्तारी हो चुकी है.