Advertisement

Bajrang Punia को मानहानि मामले में दिल्ली कोर्ट ने भेजा समन

दिल्ली की एक अदालत ने नामी पहलवान बजरंग पुनिया को समन जारी किया है क्योंकि उनके खिलाफ आपराधिकी मानहानि की सिकायत के तहत मामला दर्ज किया गया है...

Bajrang Punia

Written by Ananya Srivastava |Published : August 4, 2023 10:57 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को पहलवान बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) को कुश्ती कोच नरेश दहिया (Naresh Dahiya) द्वारा उनके खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि (Criminal Defamation) की शिकायत पर 6 सितंबर को तलब किया है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि भाजपा सांसद (BJP MP) और भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) द्वारा कथित यौन उत्पीड़न के खिलाफ महिला पहलवानों के विरोध-प्रदर्शन के दौरान 10 मई को जंतर-मंतर पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पुनिया ने अन्य पहलवानों/व्यक्तियों के साथ मिलकर उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की।

मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट यशदीप चहल ने कहा कि उनका मानना ​​है कि मानहानि के सभी तत्व इस मामले में मौजूद हैं। सुनवाई के दौरान मजिस्ट्रेट ने कहा, "शिकायत, सहायक दस्तावेजों और सम्मन पूर्व साक्ष्यों पर विचार करने के बाद, मेरा प्रथम दृष्टया विचार है कि मानहानि शिकायत सही है।" उन्होंने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया गया बयान उचित नहीं था।

Also Read

More News

मजिस्ट्रेट ने कहा, "इसे ध्यान में रखते हुए आरोपी बजरंग पुनिया को आईपीसी की धारा 499 के साथ धारा 500 (दोनों आपराधिक मानहानि से संबंधित) के साथ दंडनीय अपराध के लिए बुलाया जाए।"

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली की अदालत ने महिला पहलवानों के यौन शोषण वाले मामले की सुनवाई के लिए भी तारीख तय कर दी हैं, यह सुनवाई 9 से 11 अगस्त, 2023 के बीच होगी। डब्ल्यूएफआई (WFI) के पूर्व प्रमुख ब्रिज भूषण सिंह इस मामले में मुख्य आरोपी हैं।