Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार को समुदाय के लिए बताया शर्मनाक और कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी

भ्रष्टाचार एक ऐसी भूख है जो मिट ही नहीं रही. आय दिन इससे संबंधित मामले सामने आते रहते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने हर क्षेत्र में अपना पैर पसार रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर प्रहार किया है.

Written by My Lord Team |Published : March 3, 2023 11:17 AM IST

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पैसे की भूख ने भ्रष्टाचार को कैंसर की तरह पनपने में मदद की है. कोर्ट ने कहा कि संविधान के तहत स्थापित अदालतों का देश के लोगों के प्रति कर्तव्य है कि वे दिखाएं कि भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. साथ ही वे अपराध करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी करें.

पीठ ने कहा, “ संविधान की प्रस्तावना में, भारत के लोगों के बीच धन का समान वितरण करके सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने का वादा किया गया है, लेकिन यह अभी तक दूर का सपना है. भ्रष्टाचार यदि प्रगति हासिल करने में मुख्य बाधा नहीं भी है, तो निस्संदेह एक बड़ी बाधा जरूर है.”

'भ्रष्टाचार एक बीमारी': सुप्रीम कोर्ट

पीठ ने कहा, “भ्रष्टाचार एक बीमारी है, जो जीवन के हर क्षेत्र में मौजूद है. यह अब शासन की गतिविधियों तक सीमित नहीं है, अफसोस की बात है कि जिम्मेदार नागरिक कहते हैं कि यह जीवन का हिस्सा बन गया है.”

Also Read

More News

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह पूरे समुदाय के लिए शर्म की बात है कि हमारे संविधान निर्माताओं के मन में जो ऊंचे आदर्श थे, उनका पालन करने में लगातार गिरावट आ रही है और समाज में नैतिक मूल्यों का ह्रास तेजी से बढ़ रहा है.

पीठ ने कहा, “भ्रष्टाचार की जड़ का पता लगाने के लिए अधिक बहस की आवश्यकता नहीं है. हिंदू धर्म में सात पापों में से एक माना जाने वाला 'लालच' अपने प्रभाव में प्रबल रहा है. वास्तव में, पैसे की भूख ने भ्रष्टाचार को कैंसर की तरह पनपने में मदद की है.”

क्या है मामला

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में राज्य के पूर्व प्रधान सचिव अमन सिंह और उनकी पत्नी के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को निरस्त कर दिया था. न्यायमूर्ति एस. रवींद्र भट और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने हाई कोर्ट के आदेश को रद्द करते हुए यह टिप्पणी की है.

अदालत के आदेश में कहा गया था कि आरोप प्रथम दृष्टया आशंकाओं पर आधारित हैं, लिहाजा कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग करते हुए यह प्राथमिकी दर्ज की गई थी. उचित शर्मा की शिकायत पर फरवरी 2020 में सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धाराओं और भारतीय दंड संहिता की धारा 120 (B) (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया था. खुद को आरटीआई कार्यकर्ता बताने वाले शर्मा रायपुर में रहते हैं.